भारतीय टीम कानपुर के ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में दो मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट में बांग्लादेश से भिड़ रही है. मैच में सभी की निगाहें रविचंद्रन अश्विन पर थीं, क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि चेन्नई में पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद वो एक बार फिर टीम के लिए कमाल करेंगे. ऐसे में जब अश्विन गेंदबाजी में आए तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
ADVERTISEMENT
रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चार विकेट लिए. पहली पारी में 2 और तीसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वो दो विकेट ले चुके हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की तीसरी पारी में दो विकेट लिए. अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकिल में उनके 52 विकेट हो गए हैं. इस तरह वो इस साइकिल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के जरिए लिए गए 51 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है.
WTC 2023-25 साइकिल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी:
रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 52
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 51
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 48
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 48
क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) – 43
नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया) – 43
जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट में 4 विकेट लेकर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में अब 33 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. अब उनके नाम बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में किसी भारतीय के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है. अश्वि ने जहीर खान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 31 टेस्ट विकेट लिए थे.
टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन – 33
जहीर खान – 31
इशांत शर्मा – 25
उमेश यादव – 22