न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में फिफ्टी लगाने के बाद भारतीय कप्‍तान को बड़ा फायदा, ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, टॉप 10 में फिर की एंट्री

हरमनप्रीत कौर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नाबाद 50 रन ठोके थे, जिसका फायदा उन्‍हें वनडे रैंकिंग में हुआ.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हरमनप्रीत कौर

Highlights:

हरमनप्रीत कौर की टॉप 10 में एंट्री

स्‍मृति मांधना टॉप 3 के करीब पहुंच गई

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में फिफ्टी लगाने के बाद भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई. हरमनप्रीत संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर पहुंच गयी हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में हरमनप्रीत ने 63 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी के साथ भारतीय टीम को मैच और सीरीज में जीत दिलायी थी.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था. इसी मैच में 100 रन की शानदार पारी खेलने वाली बल्लेबाज मांधना 23 रेटिंग अंक हासिल कर कुल 728 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. मांधना और तीसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू के बीच सिर्फ पांच रेटिंग अंक का फर्क है. इंग्लैंड की नैट सिवर ब्रंट 760 रेटिंग अंक के साथ टॉप स्थान पर हैं.

इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी लगाई छलांग

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया तीन स्थान के सुधार के साथ 48वें, जबकि सीरीज के तीसरे मैच में 86 रन की पारी खेलने वाली न्यूजीलैंड की ब्रुक हैलीडे 12 स्थान के सुधार के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गयी है. 

गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 703 रेटिंग अंक के साथ दूसरे पायदान पर अपनी स्थिति मजबूत की. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 39 रन पर तीन विकेट चटकाये थे. भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (चार स्थान के सुधार के साथ 32वें), साइमा ठाकुर (20 स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 77वें) और प्रिया मिश्रा (छह स्थान के सुधार के साथ 83वें) इस रैंकिंग में अपनी स्थिति बेहतर करने वालों में शामिल हैं.

भारतीय टीम आईसीसी महिला चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में 25 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड 21 मैचों में 20 अंक के साथ छठे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया (18 मैच) और इंग्लैंड (21 मैच) एक समान 28 अंक के साथ टॉप पर हैं.

 ये भी पढ़ें-

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share