विराट कोहली पांच नवंबर 2024 को पूरे 36 साल के हो गए हैं. कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के चलते काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इन आलोचनाओं के बीच कोहली के पूर्व टीममेट युवराज सिंह ने उनके बर्थडे पर दिल को छूने वाला पोस्ट लिखा. भारत के वनडे और टी20 वर्ल्ड कप ऑलराउंडर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वापसी के लिए कोहली का उत्साह बढ़ाया है.
ADVERTISEMENT
युवराज ने कोहली के बर्थडे पर एक मिनट 13 सेकंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें कोहली की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो भी हैं. इस वीडियो में कोहली के वो पल भी हैं, जब उन्होंने शतक बनाया या भारत के लिए मैच जीता. इस वीडियो के साथ युवराज ने कोहली के लिए पांच लाइन लिखी. उन्होंने लिखा-
कोहली का इस साल प्रदर्शन
कोहली के बल्ले से इस साल टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं निकला. निजी कारणों के चलते वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से फिफ्टी तक नहीं निकल पाई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की छह पारियों में उन्होंने 93 रन बनाए, जिसमें बेंगलुरु टेस्ट में 70 रन की पारी भी शामिल है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में तो उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल पांच रन ही बनाए. कोहली के बल्ले से पिछला टेस्ट शतक जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ निकला था.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT