IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ बीच मैच में विराट कोहली का मास्टर प्लान आया सामने, अश्विन को इस तरह मिला विकेट, VIDEO

आर अश्विन ने दूसरे टेस्ट में भी 4 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसमें एक विकेट विराट कोहली के चलते मिला. विराट ने धांसू मास्टर प्लान बनाया था जिसके चलते अश्विन को ये विकेट मिला.

Profile

Neeraj Singh

India's Ravichandran Ashwin (R) celebrates with teammate Virat Kohli

India's Ravichandran Ashwin (R) celebrates with teammate Virat Kohli

Highlights:

आर अश्विन अब तक मैच में कुल 4 विकेट ले चुके हैं

कोहली के मास्टर प्लान के चलते अश्विन को फिर विकेट मिला


विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया था. अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. लेकिन विराट को जब गेंदबाज को टिप्स देने का मन करता है वो पीछे नहीं हटते और गेंदबाज को इसमें कामयाबी भी मिलती है. जसप्रीत बुमराह के शब्दों में विराट आज भी टीम के लीडर बने हुए हैं. इसका सबूत सोमवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन देखने को मिला, जब पूर्व भारतीय कप्तान की रविचंद्रन अश्विन को दी गई सलाह ने कमाल कर दिया.

विराट का प्लान, अश्विन को मिला विकेट

रविचंद्रन अश्विन को विकेट मिलने में देर नहीं लगी क्योंकि उन्होंने स्टंप्स से पहले जाकिर हसन और हसन महमूद दोनों को आउट कर दिया. ऐसे में अब टीम इंडिया के पास मैच जीतने का आखिरी दिन बचा है और गेंदबाजों को 8 विकेट लेने के साथ लक्ष्य का पीछा भी करा होगा. ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स के जरिए कैद की गई तस्वीरों में कोहली अश्विन की ओर बढ़े और स्टार भारतीय स्पिनर को जाकिर से दूर गेंद ले जाने की बात कही. यह योजना कारगर साबित हुई, क्योंकि 102 टेस्ट मैचों के अनुभवी ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज को स्टंप्स के सामने लपक लिया.

मैच की बात करें तो भारत के जरिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के बाद बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण पहले तीन दिनों में केवल 35 ओवर का खेल संभव हो सका. भारतीय गेंदबाजी यूनिट चौथे दिन धांसू फॉर्म में थी और बांग्लादेश को केवल 233 रनों पर आउट कर दिया. बाद में, भारतीय बल्लेबाजों ने पहले ओवर से ही आक्रमण शुरू कर दिया और बल्ले से रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. घरेलू टीम ने केवल 34.4 ओवर में कुल 285 रन बनाए और 52 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. ​​पांचवें दिन तक, बांग्लादेश ने दो विकेट खो दिए हैं और टीम अभी भी 26 रन पीछे है. कोहली बल्ले से टॉप फॉर्म में थे क्योंकि उन्होंने 35 गेंदों में 47 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अर्धशतक बनाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोहली के बारे में बात करें तो वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है और 40 बार जीत दर्ज की है. 35 साल के खिलाड़ी ने 2015 से 2022 तक सात सालों तक टीम की कप्तानी की.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share