रवींद्र जडेजा ने भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इतिहास बना दिया. उन्होंने मैच के चौथे दिन एक विकेट लिया और इसके जरिए टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए. इसके जरिए रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन का डबल पूरा किया. वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऐसा कमाल किया. उनसे पहले कपिल देव और आर अश्विन ने ऐसा किया था. कुल मिलाकर वे 11वें क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट में 300 विकेट और 3000 से ऊपर रन बनाए हैं. इस लिस्ट में शेन वॉर्न, इयान बॉथम, इमरान खान, शॉन पोलक, चामिंडा वास जैसे धुरंधरों के नाम आते हैं.
ADVERTISEMENT
रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश की पहली पारी में खालिद अहमद का विकेट लिया. उन्होंने अपनी ही गेंद पर इस खिलाड़ी को आउट किया. इसके जरिए बांग्लादेश की पूरी पारी सिमट गई जबकि जडेजा के 300 टेस्ट विकेट पूरे हुए. वे सातवें भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने 300 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ है. जडेजा ने 17428 गेंद में ये विकेट लिए. वे आर अश्विन (15636) के बाद इस मामले में दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं. मैचों के लिहाज से जडेजा 300 विकेट लेने वाले भारतीयों में चौथे नंबर पर आते हैं. सबसे आगे आर अश्विन (54) हैं. अनिल कुम्बले (66) और हरभजन सिंह (66) के नाम जडेजा से आगे हैं.
जडेजा ने तोड़ा इमरान खान का रिकॉर्ड
जडेजा वर्ल्ड क्रिकेट में 300 टेस्ट विकेट और 3000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयान बॉथम के नाम हैं. उन्होंने 72 टेस्ट में ही यह कमाल कर दिया था. जडेजा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 75 टेस्ट में ऐसा कमाल किया था. जडेजा भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन बनाए हैं.
300 विकेट और 3000 टेस्ट रन वाले खिलाड़ी
नाम | रन | विकेट |
रिचर्ड हैडली | 3124 | 431 |
इयान बॉथम | 5200 | 383 |
कपिल देव | 5248 | 434 |
इमरान खान | 3807 | 362 |
शॉन पोलक | 3781 | 421 |
शेन वॉर्न | 3154 | 708 |
चामिंडा वास | 3089 | 355 |
डेनियल वेट्टोरी | 4531 | 362 |
स्टुअर्ट ब्रॉड | 3662 | 604 |
आर अश्विन | 3422 | 523 |
रवींद्र जडेजा | 3122 | 300 |
जडेजा के नाम अभी 300 विकेट और 3122 रन हैं. अश्विन ने अभी तक टेस्ट में 523 विकेट लेने के साथ 3422 रन बनाए हैं. कपिल देव के टेस्ट करियर में 434 विकेट और 5248 रन रहे. कपिल इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में 400 विकेट और 4000 रन की उपलब्धि हासिल कर रखी है.
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जाहिर किए इरादे, BGT से पहले बोले- अच्छी बात यह है कि...