बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. उन्होंने बांग्लादेश में मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट को अपना आखिरी बताया था. लेकिन सुरक्षा की गारंटी मिलने पर ही स्वदेश जाने की शर्त उन्होंने रखी थी. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया कि वे किसी एक खिलाड़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ले सकते. ऐसे में शाकिब का घर जाना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में कानपुर टेस्ट के बाद यह दिग्गज क्रिकेटर इस फॉर्मेट से दूर हो जाएगा. कहा जा रहा है कि वे अब बांग्लादेश में नहीं रहेंगे.
ADVERTISEMENT
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि शाकिब ने बांग्लादेश में अभी सरकार चला रहे लोगों को लिखित में दिया था कि वह एक ही टेस्ट मैच खेलेंगे और इसके बाद वह परिवार के साथ अमेरिका चले जाएंगे. उन्होंने वादा किया है कि वह कभी वापस नहीं आएंगे. शाकिब ने 26 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘मैंने अपने क्रिकेट बोर्ड के सामने मीरपुर में अंतिम टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी. वह इस पर सहमत हैं. वे हर तरह की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि मैं बांग्लादेश जा सकूं. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाला मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा अंतिम मैच होगा. वापस बांग्लादेश लौटना समस्या नहीं है लेकिन वहां से बाहर निकलना समस्या हो सकती है. मेरे करीबी मित्र और परिजन मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. मुझे लगता है कि चीजें बेहतर होगी. इसका कोई समाधान होना चाहिए.’
BCB ने शाकिब की सुरक्षा से पल्ला झाड़ा
इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष फारूक अहमद ने साफ किया कि वे शाकिब की व्यक्तिगत सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ले सकते हैं. उन्होंने बांग्लादेशी मीडिया से कहा, 'शाकिब की सुरक्षा बोर्ड के हाथ में नहीं है. बोर्ड किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता. उस (स्वदेश लौटने) पर फैसला उन्हें ही लेना है. उनकी सुरक्षा सरकार के उच्चतम स्तर से होनी है. बीसीबी पुलिस या ‘आरएबी (रैपिड एक्शन बटालियन)’ जैसी सुरक्षा एजेंसी नहीं है. हमने उनके बारे में (सरकार में) किसी से बात नहीं की है. उनका मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए हम वास्तव में इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं.’
ये भी पढ़ें
SL vs NZ: श्रीलंकाई बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में उड़ाया गर्दा, सबसे तेज 1000 रन बनाने का 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जायसवाल को पछाड़ा
IND vs BAN : कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का मौसम भी डराने वाला है, जानिए कितने ओवर का खेल हो पाएगा!
क्रिकेटर्स के यो-यो टेस्ट पर हार्दिक सिंह का सनसनीखेज दावा, कहा- इतना स्कोर तो जूनियर गर्ल्स टीम की खिलाड़ी कर लेती हैं, इन सात लोगों ने तो...