विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट करने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी ने गिफ्ट ने दिया बल्ला, पूर्व कप्तान बोले - 'खूब भालो आछी'

मेहदी ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के कानपुर टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को दो बार आउट किया जबकि विराट कोहली को चेन्नई टेस्ट मैच में आउट किया था.

Profile

SportsTak

मेहदी हसन मिराज, विराट कोहली और रोहित शर्मा

बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने विराट और रोहित को गिफ्ट में दिया बल्ला

Highlights:

Virat Kohli-Rohit Sharma : विराट-रोहित को मिला नया बल्ला

Virat Kohli-Rohit Sharma : मेहदी हसन मिराज ने दिया ख़ास तोहफा

Virat Kohli-Rohit Sharma : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भले ही बांग्लादेश की टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उनकी टीम के स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज का सपना विराट कोहली और रोहित शर्मा को बल्ला गिफ्ट करके पूरा हो गया है. मेहदी ने कानपुर टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को दो  बार आउट किया जबकि विराट कोहली को चेन्नई टेस्ट मैच में आउट किया था. लेकिन अब इसी गेंदबाज ने दोनों खिलाड़ियों को अपनी ही कंपनी का बना हुआ शानदार बैट गिफ्ट किया. 


 मेहदी हसन मिराज ने रोहित को दिया बैट 


दरअसल, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने बल्ला बनाने की एक कंपनी खोली है. जिसका नाम एमकेएस है. रोहित शर्मा ने अपनी इसी कंपनी का बल्ला रोहित शर्मा को देते हुए कहा, 

मै रोहित भाई के साथ हूं और मैंने उन्हें अपनी कंपनी का एक बल्ला गिफ्ट किया है. ये मेरा सपना था और अब मैं बहुत खुश हूं. 

 

इस ख़ास मौके पर रोहित शर्मा ने मेहदी को उनके नए बिजनेस के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, 

मैं मेहदी को काफी लंबे समय से जानता हूं और वह एक बेहतरीन क्रिकेटर है. मुझे गर्व है कि मेहदी ने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया और मैं उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद करता हूं कि उनकी कंपनी काफी सफल होगी. 

कोहली ने क्या कहा ?

वहीं इसके बाद मेहदी हसन ने विराट कोहली को बल्ला गिफ्ट किया तो कोहली ने कहा, 

'एमकेएस बैट खूब भालो आछी. ये बल्ला बहुत अच्छा है और आपको शुभकामनाएं. आप लोग बहुत बढ़िया बल्ला बना रहे हैं और सभी क्रिकेटरों के लिए ऐसे ही बनाते रहिये. अच्छी क्वालिटी का सामना देना चाहिए. 

 


बता दें कि मेहदी हसन मिराज की कंपनी का नाम MKS है और कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक़ इसकी रेंज 50 हजार रुपये तक है. मेहदी हसन ने प्लेयर एडिशन वाला ही बैट रोहित और विराट को गिफ्ट किया है. मेहदी अभी तक बांग्लादेश के लिए 47 टेस्ट मैचों में 1689 रन और 183 विकेट ले चुके हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share