विराट कोहली अभी रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में वे सस्ते मे निपट गए. पहली पारी में वे छह रन बना सके और दूसरी में 17 पर आउट हो गए. ऐसे में फिर से रंग मे आने के लिए विराट कोहली पूरी मेहनत कर रहे हैं. भारत-बांग्लादेश टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान वे आराम करने की जगह प्रैक्टिस के लिए उतर गए. चेपॉक स्टेडियम के पास बने प्रैक्टिस एरिया में उन्होंने जाकर बैटिंग का अभ्यास किया. इस दौरान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी उनके साथ प्रैक्टिस करते दिखाई दिए.
ADVERTISEMENT
कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में तेज गेंदबाज हसन महमूद का शिकार बने. उनकी ऑफ स्टंप से बाहर पटकी हुई बॉल का पीछा करते हुए वे विकेटकीपर लिटन दास के हाथों लपके गए. दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हुए. उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. हालांकि गेंद पर पहले बल्ला लगा था लेकिन कोहली ने डीआरएस नहीं लिया और उन्हें जाना पड़ा.
कोहली साल 2024 में रनों की कमी का कर रहे सामना
कोहली इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद पहली बार टेस्ट खेल रहे हैं. जनवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से उन्हें निजी वजहों से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद आईपीएल में उन्होंने बढ़िया खेल दिखाया था. लेकिन जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी वे रनों के लिए जूझ रहे थे. हालांकि फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक बनाया था. इससे टीम इंडिया ने 17 साल बाद बाद फिर से टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर वे वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. मगर वहां पर भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था. ऐसे में वे फिर से रन बरसाने के लिए मेहनत में जुटे हैं.
भारत को जनवरी तक अभी नौ टेस्ट खेलने हैं. इनमें से पांच टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे. इसलिए कोहली का फॉर्म में आना काफी अहम रहेगा.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT