PAK vs BAN: मेहिदी हसन मिराज के आगे घर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की खुली पोल, एक दिन भी नहीं टिक सके, बांग्लादेश ने कसा शिकंजा

रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया जिससे दूसरे दिन टॉस हुआ और पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान एक बार फिर से लड़खड़ा गया.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान पर हावी रही है.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान पर हावी रही है.

Story Highlights:

पाकिस्तान पहले टेस्ट में बांग्लादेश से हार चुका है.

पाकिस्तान दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 274 रन पर सिमट गया.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों ने निराश किया. रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन टीम पहली पारी में 274 के स्कोर पर सिमट गई जबकि एक समय दो विकेट पर 122 रन स्कोर था. तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया लेकिन कोई भी लंबा नहीं टिक सका जिससे मोमेंटम बांग्लादेश के पास ही रहा. उसकी तरफ से मेहिदी हसन मिराज ने पांच विकेट चटकाए तो तस्किन अहमद ने तीन शिकार किए. दूसरा दिन खत्म होने के बाद मेहमान टीम ने बिना विकेट गंवाए 10 रन बना लिए थे. पहला टेस्ट बांग्लादेश ने जीता था और वह दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है.

 

रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया जिससे दूसरे दिन टॉस हुआ. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बॉलिंग चुनी और शोरिफुल इस्लाम की जगह प्लेइंग इलेवन में आए तस्किन अहमद ने मैच की छठी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को बोल्ड कर पाकिस्तान को जोर का झटका दिया. लेकिन सईम अयूब (58) और कप्तान शान मसूद (57) ने पारी को संभाला. दोनों ने 107 रन की साझेदारी की. दोनों ने अर्धशतक पूरे किए. खतरनाक होती जोड़ी को मिराज ने तोड़ा और मसूद को एलबीडब्ल्यू किया. पाकिस्तानी कप्तान की अर्धशतकीय पारी में दो चौके शामिल रहे.

 

बाबर-रिजवान ने किया निराश

 

युवा बल्लेबाज अयूब भी अर्धशतक लगाने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके. वे चार चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलने के बाद मिराज के जाल में फंस गए और स्टंप हो गए. इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते गए. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत हासिल करने के बाद विकेट गंवाए. बाबर आजम (31), सऊद शकील (16), मोहम्मद रिजवान (29) ने आंखें जमने के बाद विकेट गंवाया. हालांकि आगा सलमान ने 54 रन की पारी खेलते हुए टीम को 250 के पार पहुंचाया. उन्होंने तीन चौके व दो छक्के लगाए. मिराज ने 61 रन देकर पांच विकेट लिए. नाहिद राणा और शाकिब अल हसन को एक-एक कामयाबी मिली.

 

बांग्लादेश को दूसरे दिन दो ओवर बैटिंग के लिए मिले. इनमें शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ने बिना नुकसान 10 रन जोड़ लिए. इस टेस्ट में अब तीन दिन का खेल बाकी है.

 

ये भी पढ़ें

समित द्रविड़ को इंडिया अंडर-19 में चुनने पर बवाल, ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को नहीं लेने पर सेलेक्टर्स की हो रही खिंचाई
T20 मैच में कूट दिए 308 रन, भारत में पहली बार ऐसा करिश्मा, 29 छक्‍के, 18 चौके, लखनऊ सुपर जायंट्स के सूरमा ने मचाया कोहराम, रिकॉर्ड्स की हुई बारिश
19 छक्के जड़कर गौतम गंभीर के चेले ने IPL ऑक्शन से पहले मचाई सनसनी, तोड़ा क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बाल-बाल बचा सबसे बड़े स्कोर का कीर्तिमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share