मैक्सवेल के शतक के बावजूद स्टार्स की हार, '13 में 56 रन' उड़ाने वाले फिलिप ने छक्के से दिलाई जीत

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम यानी की मेलबर्न स्टार्स को 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रनों के स्कोर तक पहुंचाने के लिए दमदार शतक लगाया. लेकिन अंत कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. जोश फिलिप की 61 गेंदों में नाबाद 99 रन की पारी ने सिडनी सिक्सर्स को रोमांचक सात विकेट से जीत दिला दी. टीम ने ये जीत दो गेंद रहते ही हासिल कर लिया. फिलिप ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर एक छक्का लगाया. लेकिन इस छक्के की मदद से वो सिक्सर्स की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने से चूक गए. हालांकि उनकी पारी मैक्सवेल जितनी दमदार थी, लेकिन अंत में जीत फिलिप की टीम को ही मिली.


मैक्सवेल का तूफान
मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की तरफ से यहां ओपनिंग के लिए क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस और जो क्लार्क की जोड़ी आई. दोनों खिलाड़ी ही टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और 3 और 0 रन पर आउट हो गए. इसके बाद निक लार्किन भी 23 रन पर पवेलियन लौट गए. अब पूरा जिम्मा टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल पर था. मैक्सवेल ने यहां आते ही तूफानी पारी खेलनी शुरू कर दी. मैक्सवेल ने 57 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 180.70 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरने शुरू किए और अपनी पारी में कुल 12 चौके और 3 छक्के जड़े. मैक्सेवल ने 35 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद फिर शतक. मैच में मैक्सवेल दूसरे ओवर की शुरुआत में ही क्रीज पर आ गए थे. इसके अलावा मैक्सवेल अब बीबीएल में छक्को का शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. 


सिक्सर्स की रही खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गत चैंपियन सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस नौ गेंदों में सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान हेनरिक्स खतरनाक दिख रहे थे लेकिन आखिरकार 34 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर भी 20 गेंदों में 29 रन पर आउट हो गए. हेनरिक्स-फिलिप की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. इसके बाद डेनियल ह्यूज़ भी 11 के स्कोर पर चलते बने. बता दें कि जोस फिलिप यहां शतक लगाने से चूक गए और 99 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 61 गेंदों में ये कारनामा किया. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. फिलिप की इस पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स अब टेबल के टॉप पर पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी तरफ स्टार्स तीसरे पायदान पर हैं. फिलिप भले ही अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उनकी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share