छोटे कद के कारण नहीं बन सका फुटबॉलर तो बल्ले को लगाया गले, ऑस्ट्रेलिया में 54 गेंद की पारी से मचा डाला कोहराम

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में जहां इन दिनों एशेज सीरीज का रोमांच जारी है तो वहीं घरेलू क्रिकेट में बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से आग लगा रखी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवर के क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले मैथ्यू वेड ने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि विरोधी टीम उससे पार नहीं पा सकी. छोटे कद के कारण बचपन में फुटबॉलर बनने की चाहत रखने वाले वेड ने बल्ला थामा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अपने नाम का डंका मचा डाला. इसी कड़ी में बीबीएल में उन्होंने होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलते हुए 54 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 83 रन बनाए. जिससे उनकी टीम होबार्ट ने 9 रन से जीत दर्ज करते हुए 8 टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. होबार्ट ने अपने 12वें मैच में 6वीं जीत का स्वाद चखा.

 

वेड ने खेली तूफानी पारी 
दरअसल, बीबीएल का 45वां मैच होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेला गया. जिसमें होबार्ट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में उसने कप्तान मैथ्यू वेड की 54 गेंदों में 83 रनों की पारी के चलते 20 ओवर में सिडनी को 178 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. होबार्ट की तरफ से वेड के अलावा सलामी बल्लेबाज कालेब ज्वेल ने भी 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

 

168 रन ही बना सकी सिडनी 
इस तरह 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 168 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से सबसे अधिक 38 रन की पारी सलामी बल्लेबाजी करने आए एलेक्स हेल्स ही खेल सके. जबकि 31 रनों के साथ कप्तान जेसन सांगा ने भी जीत के लिए कोशिश की लेकिन होबार्ट के गेंदबाजों के आगे उनकी एक नहीं चली. होबार्ट की तरफ से रिले मेरेडिथ और जॉर्डन थॉम्पसन ने कहर बरपाते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए. जिससे सिडनी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी.

 

वेड के पिता थे फुटबॉलर 
बता दें कि मैथ्यू वेड के पिता एक शानदार ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर थे. जिनसे प्रेरणा पाकर वेड ने भी अपने करियर के शुरूआती दिनों में फुटबॉल सीखना शुरू किया. लेकिन कुछ समय बाद जब उनका कद 170 सेंटीमीटर से अधिक नहीं बढ़ पाया तो उन्होंने फुटबॉल को छोड़कर क्रिकेट का बल्ला थामा. इसके बाद वेड ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अभी तक वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का जाना पहचाना नाम बन चुके हैं. वेड, ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट, 97 वनडे और 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share