नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के 11वीं सीजन का आगाज हो चुका है. जिसके पहले ही मैच में गतचैंपियन सिडनी सिक्सर्स के एक बल्लेबाज ने मैदान में चारो तरफ शॉट्स लगाते हुए बवंडर ला दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के युवा और 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले जोश फिलिप की, उन्होंने बिग बैश लीग (बीबीएल) के पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 47 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके चलते उनकी टीम ने मेलबर्न को 214 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
ADVERTISEMENT
47 गेंदों में जड़े 83 रन
दरअसल, बीबीएल का पहला मैच मोइसेस हेनरिक्स की कप्तानी वाली सिडनी सिक्सर्स और ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया. जिसमें मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसका पूरा फायदा सिडनी के सलामी बल्लेबाजों जेम्स विन्स और जोश फिलिप ने उठाया. विन्स और फिलिप के बीच 9.4 ओवर में 90 रनों की मजबूत शुरुआत हुई. तभी विन्स 44 रन पर मैक्सवेल का शिकार बनकर बन गए. हालांकि दूसरे छोर पर फिलिप की तूफानी पारी जारी रही और उन्होंने कप्तान मोइसेस हेनरिक्स के साथ 102 रनों की धमाकेदार साझेदारी करके टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दरौन फिलिप ने मेलबर्न के हर गेंदबाज पर हल्ला बोला और मैदान के चारो कोने में शॉट्स लगाए. फिलिप ने अपनी 83 रनों की पारी के दौरान 176.59 के स्ट्राइक रेट के साथ 8 चौके तो 3 छक्के लगाए. हालांकि उनके अलावा कप्तान हेनरिक्स ने भी 38 गेंदों में 76 रनों की पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. जिसके चलते सिडनी ने मेलबर्न को 214 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
157 रन से जीती सिडनी
214 रनों के विशाल लक्ष्य के दबाव में मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई. सिडनी की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने चार विकेट झटके और मेलबर्न की टीम महज 61 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पहले मैच में सिडनी ने तूफानी आगाज करते हुए 152 रन से मैच अपने नाम किया. मेलबर्न की तरफ से सबसे अधिक 18 रन पीटर नेविल ही बना सके.
ADVERTISEMENT










