वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों का निकाला था दम, अब इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लिया अनिश्चित ब्रेक

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने व्यक्तिगत कारणों से बिग बैश लीग (बीबीएल) से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है. होबार्ट हरिकेन्स के लीडर 8 जनवरी को गाबा के मैदान पर खेले जाने वाले ब्रिसबेन के साथ मुकाबले में नहीं होंगे. वेड के अपार अनुभव की अब टीम की कमी खलेगी जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब यहां टीम की कमान संभालेंगे. वेड ने इस बीबीएल सीजन में अब तक 9 मैचों में 93 के उच्चतम स्कोर के साथ 177 रन बनाए हैं. उन्होंने टॉप ऑर्डर में अधिकांश मैचों में शुरुआत करते हुए सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया था.


वापसी की उम्मीद: हरिकेन्स के कोच
होबार्ट हरिकेंस के कोच एडम ग्रिफिथ ने पुष्टि की कि मैथ्यू वेड कुछ समय के लिए बाहर होंगे और उन्होंने अभी तक अपनी वापसी के बारे में नहीं बताया है. बल्लेबाज ने कई मौकों पर टीम का साथ दिया और जबरदस्त प्रदर्शन किया. होबार्ट हरिकेन्स 9 में से 4 मैच जीतकर चौथे पायदान पर है. तीन मैचों की जीत की लय के बाद, हरिकेंस को इसके बाद दो सीधे हार का सामना करना पड़ा है जहां अब ब्रिसबेन हीट के खिलाफ टीम को दमदार प्रदर्शन करना होगा.


हरिकेन्स के कोच ने आगे कहा कि, फिलहाल वेड खुद पर काम कर रहे हैं. हमें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद हमें उम्मीद है कि हम इसपर गौर करेंगे. वेड की गैरमौजूदगी में बेन मैकडोरमॉट यहां कीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. ऐसे में टॉप ऑर्डर में वेड की जगह कौन लेता है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share