98 रन ठोक आखिरी गेंद पर सिडनी सिक्सर्स को दिलाया BBL फाइनल का टिकट, होश उड़ा देगा 6 बॉल का रोमांच

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। चैलेंजर मुकाबला खेलने से पहले फैंस ये समझ चुके थे कि एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच होने वाले मैच में सिडनी की टीम कमजोर है और टीम को यहां हार भी मिल सकती है. लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि, टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जोस फिलिप को कोरोना होने के बाद हेडन कर को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी. ऐसे में इस बल्लेबाज ने 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंचा दिया. हेडन को टीम ने प्रमोट किया और भरोसा दिखाया जिसका उन्होंने पूरी तरह फायदा उठाते हुए सिक्सर्स के लिए एक ऐसी यादगार पारी खेली जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. आखिरी ओवर के रोमांचक की बात करें तो टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए थे और 6 गेंदों में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी. लेकिन अंतिम ओवर में हेडन कर के कमाल ने टीम को एडिलेड स्ट्राइकर्स पर 4 विकेट से जीत दिलाकर बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंचा दिया. हेडन ने 58 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 168 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 2 छक्के जड़े.

 

आखिरी ओवर का रोमांच

सिडनी सिक्सर्स के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और टीम को आखिरी ओवर में 12 रन बनाने थे. एडिलेड की तरफ से आखिरी ओवर फेंकने के लिए हैरी कॉन्वे आए. पहली गेंद पर है हैरी कॉन्वे ने सीन एबॉट को गेंद डाली जिसपर उन्होंने जोरदार शॉट लगाया लेकिन वो सीधे ट्रैविस हेड के हाथों में चली गई और एबॉट 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसकी अगली ही गेंद पर बेन ड्वारशुइस रन आउट हो गए. हेडन ने गेंद को 2 रनों के लिए मारा लेकिन बेन यहां दूसरा रन पूरा नहीं कर पाए और रन आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर जॉर्डन सिल्क आए और उन्होंने आते ही 1 रन लिया. अब पूरा जिम्मा सेट बल्लेबाज हेडन पर था और उन्होंने सीधे अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसकी अगली यानी की पांचवी गेंद पर हेडन ने फिर दो रन लिए लेकिन इस बीच सिल्क को चोट लग गई और वो रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए. ऐसे में अंत में जे लेंटन को क्रीज पर आना पड़ा. टीम को अब आखिरी गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी और तभी हेडन ने चौका जड़कर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी. सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना डाले और फाइनल का टिकट बुक कर लिया. 

 

सिडनी की खराब किस्मत

चैलेंजर से पहले सिडनी के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था. सबसे पहले स्टीव स्मिथ विवाद सामने आया जहां उन्हें टीम में शामिल करने से मना कर दिया गया तो वहीं बाद में अंतिम मौके पर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस फिलिप को कोरोना हो गया जिसके बाद टीम और टूट गई. लेकिन हेडन कर की पारी ने ये साबित कर दिया कि अगर आपके हौंसले बुलंद हो तो सारी परेशानी छोटी लगने लगती है. 

 

एडिलेड का टॉप ऑर्डर फेल लेकिन वेल्स और कॉकबेन ने बनाए रन

एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी की अगर बात करें तो एलेक्स कैरी और मैथ्यू शॉर्ट सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन इयान कॉकबेन और मैथ्यू वेल्स की पारी ने पूरा मैच ही बदल दिया. कॉकबेन ने जहां 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाए तो वहीं वेल्स ने 57 गेंदों में 62 रन बनाए और अंत तक नॉटआउट रहे. उन्होंने अपनी पारी 5 चौके और 1 छक्के जड़ा और टीम को 20 ओवरों में 167 रनों तक पहुंचा दिया. सिडनी की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सीन एबॉट ने लिए. वहीं बल्लेबाजी में भी एबॉट ने ताबड़तोड़ 41 रन बनाए और जमकर हेडन का साथ दिया. हालांकि इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज यहां चल नहीं पाया. बिग बैश लीग का अब फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मेलबर्न के मैदान पर होगा.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share