टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने 'हैट्रिक' लेकर मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया में रचा डाला इतिहास

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (बीबीएल) को रोमांच जारी है. जिसमें अक्सर कोई न कोई खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी और आकर्षित करता है. इसी बीच भारतीय मूल के एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने बीबीएल में अपनी कहर बरपाती गेंदों से बल्लेबाजों को नाको चने चबवा दिए. ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी ड्राइवर के बेटे गुरिंदर संधू ने तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को चलता किया और बीबीएल के इतिहास की 7वीं जबकि अपने करियर की ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में तीसरी हैट्रिक पूरी कर डाली. इस तरह वो ऑस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले दोनों हैट्रिक संधू ने ऑस्ट्रेलिया के मार्श वनडे कप में चटकाई थी.

 

संधू ने बीबीएल में ली पहली हैट्रीक 
दरअसल, बीबीएल का 36वां मैच पर्थ स्कोचर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जा रहा था. जिसमें पर्थ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसका फायदा सिडनी के गुरिंदर संधू ने उठाया. संधू के आगे पर्थ के बल्लेबाज धाराशाई नजर आए. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि इस दौरान अपने बीबीएल करियर की पहलों हैट्रिक भी ले डाली.

 

तीन ओवर के इंतजार के बाद पूरी हुई हैट्रिक 
संधू ने पारी के 12वें ओव्र की अंतिम गेंद पर कोलिन मुनरों को पहले 18 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद उन्हें अपनी हैट्रिक पूरी करने के लिए तीन ओवर तक इंतजार करना पड़ा. पारी के 16वें ओवर में संधू एक बार फिर से गेंदबाजी करने आए और उनकी पहली पहली गेंद पर हारून हार्डी बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 4 रन बनाकर चलते बने जबकि उसके बाद अगली ही गेंद पर 20 रन बनाकर खेलने वाले लॉरी इवांस भी कैच देकर चलते बने. इस तरह संधू ने ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक सर्किट क्रिकेट में अपने करियर की तीसरी और बीबीएल की पहली हैट्रिक पूरी कर डाली. हालांकि संधू इससे पहले पारी के 5वें ओवर में कुर्टिस पैटरसन को भी अपना शिकार बना चुके थे. इस तरह उन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किए.

वहीं, संधू की घातक गेंदबाजी के आगे पर्थ के बल्लेबाज खुलकर खेल नहीं सके और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर उनकी टीम सिर्फ 133 रन ही बना सकी. सिडनी के लिए संधू के अलावा 2 विकेट साकिब महमूद ने भी लिए.

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं संधू 
बता दें कि संधू भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. साल 1980 में उनके पिता इकबाल संधू पंजाब से ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में जाकर बस गए थे. जहां पर उन्होंने टैक्सी ड्राइवर की नौकरी करके घर का पालन पोषण किया. इस तरह पिता की मेहनत को सफल बनाने के लिए संधू ने ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को चुना और वह इस देश के लिए 2 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच भी खेल चुके हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share