नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (बीबीएल) का रोमांच सभी फैंस के सिर चढ़ बोल रहा है. पहले दिन जहां सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 157 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं दूसरे दिन क्रिकेट से पहले मैदान में हॉकी खेलने वाले एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से बवंडर मचा डाला. सिडनी थंडर के बल्लेबाज एलेक्स रोस ने 46 गेंदों में 61 रनों की पारी के दौरान मैदान के चारो ओर दमदार शॉट्स लगाए और टीम को 17 गेंद रहते ही 7 विकेट से जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
दरअसल, बीबीएल के 11वें सीजन के दूसरे दिन दूसरा मैच सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के बीच खेला गया. जिसमें कैनबरा के मैदान में सिडनी थंडर ने टी20 क्रिकेट की परंपरा के अनुसार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में ब्रिसबेन की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए क्रिस लिन (9 रन) और मैक्स ब्रायंट (5 रन) दोनों 16 रन के स्कोर पर ही पवेलियन चले गए. इसके बाद बेन डकेट (46 रन) और सैम हेज़लेट (42 रन) ने 83 रनों की साझेदारी की, जिससे ब्रिसबेन की टीम 20 ओवर के अंत तक 140 रन बना सकी. सिडनी की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट डेनियल सैम्स ने लिए.
एलेक्स और बिलिंग्स के बीच हुई 109 रनों साझेदारी
141 रनों का पीछा करने उतरी सिडनी की भी शुरुआत ठीक नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (0 रन) और सैम व्हाइटमैन (11 रन) सिर्फ 28 के स्कोर पर पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद तीसरा विकेट भी जल्द ही गिरा और पारी के चौथे ओवर में कुल 32 के स्कोर पर मैथ्यू गिल्क्स (20 रन) भी मैदान छोड़कर चलते बने. तभी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए एलेक्स रोस अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने मैदान में आते ही ब्रिसबेन के गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू किया तो उनको देखकर इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स ने भी रंग बदल लिया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 109 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई और अंत तक बल्लेबाज नाबाद भी रहे. बिलिंग्स ने जहां 36 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली तो वहीं 46 गेंदों में 132.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए एलेक्स रोस ने 61 रनों की पारी के दौरान 7 चौके तो 2 छक्के लगाए. जिसके चलते 141 रनों का लक्ष्य बौना बन गया और सिडनी थंडर ने 17.1 ओवर में ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.
बचपन में हॉकी खेलते थे एलेक्स
बता दें कि अपनी पारी के दौरान एलेक्स ने कई बार स्वीप शॉट्स भी लगाए और उन्हें 'स्वीपोलोजिस्ट' भी कहा जाता है. क्योंकि वह बचपन में न्यूजीलैंड में हॉकी खेलते थे और मेलबर्न में उनका जन्म हुआ था. इस तरह एलेक्स के बचपन में हॉकी खेलने के कारण वह क्रिकेट के मैदान में स्वीप शॉट्स लगाने में काफी माहिर है. एलेक्स के पिता एक समय न्यूजीलैंड टीम के सहायक कोच थे. जिसके चलते उनका ज्यादातर बचपन न्यूजीलैंड में ही बीता. इसके आलावा एलेक्स ने साल 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धमाका करते हुए शेफील्ड शील्ड में 642 रन ठोके थे. जिसके चलते उन्हें साल 2015-16 का ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से भी नवाजा गया था.
ADVERTISEMENT










