ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 बिग बैश लीग (Big Bash League) में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कहर बरपा डाला. जिससे उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स ने 6 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज कर डाली. पाकिस्तान के उसामा मीर और हारिस रऊफ ने मिलकर 6 विकेट चटकाए. जिससे सिडनी की टीम पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी और अंत में उसे चार विकेट की हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
हारिस और उसामा ने बरपाया कहर
सिडनी के मैदान में खेले जाने वाले बीबीएल के 14वें मैच में सिडनी सिक्सर्स का सामना मेलबर्न स्टार्स से था. इसमें मेलबर्न के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उनकी टीम से खेलने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और स्पिनर उसामा मीर ने ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर कहर बरपा डाला. हारिस ने चार ओवर के स्पेल में 38 रन देकर तीन तो उसामा ने 4 ओवर में 19 देकर तीन विकेट झटके. इन दोनों के आगे सिडनी के सिर्फ सलामी बल्लेबाज जेम्स विन्स ही टिक सके और उन्होंने 55 गेंदों पर 8 चौके व दो छक्के से 83 रन बनाए. जिससे सिडनी की टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 154 रन तक पहुंच सकी.
19.3 ओवर में जीती मैक्सवेल की मेलबर्न
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न के एक समय 66 रन तक चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद हिल्टन कार्टराइट ने 30 गेंदों में सात चौके से नाबाद 47 रन की पारी खेलकर जीत दिला डाली. जबकि उनके अलावा नंबर तीन पर आने वाले ब्यु वेबस्टर ने भी 32 गेंदों में चार चौके से 35 रनों की पारी खेली. जिससे मेलबर्न ने 19.3 ओवरों में ही 6 विकेट पर 155 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज कर डाली.
ये भी पढ़ें :-