ADVERTISEMENT
बेन डकेट ने 165 रनों की पारी से रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड
बेन डकेट के पारी से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद लाहौर में धमाका कर दिया और 351 रनों से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

1/7
|
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लाहौर में खेले जाने वाले मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 165 रनों की धमाकेदार पारी खेली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. बेन ने इस पारी के साथ ही पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

2/7
|
बेन डकेट अब ऑस्ट्रेलिया के सामने आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे आ गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 141 रन ऑस्ट्रेलिया के सामने ढाका में 1998 में आईसीसी टूर्नामेंट में बनाए थे.
ADVERTISEMENT

3/7
|
165 रन की पारी के साथ बेन डकेट अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भी पहले बैटर बन गए हैं. डकेट से पहले ये रिकॉर्ड नाथना एस्ले के नाम था. जिन्होंने साल 2004 में अमेरिका के सामने 145 रन की नाबाद पारी खेली थी.

4/7
|
ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे क्रिकेट में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बेन डकेट अब इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले जेसन रॉय और रॉबिन स्मिथ भी ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे में 150 से अधिक की पारी खेल चुके हैं.

5/7
|
165 रन की पारी के साथ बेन डकेट अब इंग्लैंड के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले 158 रन की पारी एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम थी.

6/7
|
वहीं बेन डकेट 165 रन की पारी के साथ इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पांचवें बैटर बन गए हैं. इस लिस्ट में 182 रन की पारी के साथ बेन स्टोक्स सबसे आगे हैं.

7/7
|
बेन डकेट के पारी से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद लाहौर में धमाका कर दिया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले खेलते हुए 351 रनों का टोटल बनाया, जो कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक किसी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टोटल है. जिसे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चेज करना होगा.
ADVERTISEMENT
