बड़ी खबर: इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल से पहले स्क्वॉड का किया ऐलान, जॉस बटलर की कप्तानी वाली टीम मं बेन स्टोक्स समेत इन चार धुरंधरों को नहीं मिली जगह

पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है. लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट ने इस टूर्नामेंट के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जॉस बटलर की कप्तानी में टीम चुनी गई है. ब्रेंडन मैक्कलम हेड कोच होंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

बेन स्टोक्स चोट की वजह से इंग्लैंड टीम में जगह नहीं बना पाए.

माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा.

इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी.

पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है. लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट ने इस टूर्नामेंट के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जॉस बटलर की कप्तानी में टीम चुनी गई है. ब्रेंडन मैक्कलम हेड कोच होंगे. बेन स्टोक्स चोट की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. लेकिन आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले जो रूट की वापसी हो गई है. रूट ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने छह शतकों से 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए हैं. भारत में हुए वर्ल्ड कप में वे 30.66 की औसत से 276 रन ही बना सके थे और इंग्लिश टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई थी. रूट की तरह ही मार्क वुड भी वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के बाद अब फिर से वनडे स्क्वॉड में शामिल हुए हैं. 

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल पांच स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज चुने हैं जबकि केवल एक ही स्पिनर को जगह दी है. माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.

इंग्लिश स्क्वॉड में टेस्ट खेलने वालों पर भरोसा

 

इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान रवाना होने से पहले भारत में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इसके तहत पहले पांच टी20 मुकाबले होंगे जो 22 जनवरी से शुरू होंगे. इसके बाद 6 फरवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज है. इंग्लैंड के सेलेक्टर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टेस्ट खेलने वाले चेहरों को ही वरीयता दी है. इसके तहत 15 में से आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस साल टेस्ट क्रिकेट खेले हैं.  ऐसे में जैमी स्मिथ, बेन डकेट, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का पतन शुरू हुआ, खिलाड़ी कमरों में रो रहे थे, फिर अफगानिस्तान से शिकस्त ने हमें तोड़ दिया, इमाम उल हक का सनसनीखेज़ खुलासा

इन तीन दिग्गजों को नहीं मिली इंग्लिश स्क्वॉड में जगह

 

वहीं विल जैक्स, सैम करन और रीस टॉप्ली स्क्वॉड से बाहर हैं. ये तीनों पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे थे. लेकिन अब मैक्कलम के मुख्य कोच बनने के बाद इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. टॉप्ली लगातार चोटों से परेशान रहे हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड

 

जॉस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जैमी ऑवर्टन, जैमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड.
 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share