साउथ अफ्रीका की हार के पीछे क्या भारत का हाथ ? डेविड मिलर का दुबई जाने पर छलका दर्द, कहा - हमने पांच घंटे की फ्लाइट...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने साउथ अफ्रीका को हार मिली तो डेविड मिलर का दर्द बाहर आया और उन्होंने फिर से दुबई को लेकर सवाल खड़ा कर दिया.

Profile

SportsTak

David Miller of South Africa leaves the field after losing the ICC Champions Trophy 2025 semi final

न्यूजीलैंड के सामने हार के बाद डेविड मिलर

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल

साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में मिली हार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ लीग स्टेज का अंतिम मैच जीतने के ससाथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान में खेलते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके बाद भारत के सामने कहीं सेमीफाइनल मुकाबला न हो तो वह प्रैक्टिस करने दुबई गई. लेकिन टीम इंडिया ने जब दुबई के मैदान ने न्यूजीलैंड को हराया तो ऑस्ट्रेलियाई टीम वहीं ठहर गई. जबकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को दूसरा सेमीफाइनल खेलने के लिए फिर से पाकिस्तान के लाहौर आना पड़ा. अब आईसीसी के शेड्यूल और पाकिस्तान से दुबई और वहां से फिर पाकिस्तान आने के बाद मिलने वाली हार के बाद डेविड मिलर का दर्द बाहर आया. 


डेविड मिलर का दर्द आया बाहर 


साउथ अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में डेविड मिलर ने शतक जड़ा लेकिन उनकी टीम 362 रन के चेज में 312 रन ही बना सकी और 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद आईसीसी के शेड्यूल को लेकर मिलर ने कहा, 

यहां से (पाकिस्तान से दुबई) सिर्फ एक घंटे और 40 मिनट की फ्लाइट है. हम मैच खेलने के बाद अगले दिन सुबह जल्दी फ्लाइट लेकर दुबई गए. वहां जाने के बाद फिर अगले दिन सुबह फ्लाइट लेकर वापस पाकिस्तान आए. ये ऐसा नहीं है कि हमने पांच घंटे फ्लाइट में बिताए. रिकवरी के लिए हमारे पास पर्याप्त समय था लेकिन फिर भी से सिचुएशन आइडियल नहीं थी.  

वहीं 363 रन के चेज में 50 रन से हार पर मिलर ने आगे कहा,

हमने बहुत बढ़िया खेला और कुछ ने 50 रन बनाए. हमारी नींव बहुत अच्छी थी. दुर्भाग्य से मिडिल ओवर्स में हमने बहुत ज्यादा विकेट खो दिए. अंत में ये एक टीम प्रयास है. हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा है. भारत के खिलाफ़ दोबारा मैच खेलना अच्छा होता. लेकिन ज़िंदगी कभी-कभी न्यायपूर्ण नहीं होती. ट्रॉफी हासिल करने के लिए किसी को भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है.


अब न्यूजीलैंड की टीम रवाना होगी दुबई 

वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक हार के साथ उसका सफर समाप्त हो गया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को लाहौर में सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर अब वापस टीम इंडिया से फाइनल मुकाबला खेलने के लिए दुबई जाना होगा. उसके पास हालांकि तीन दिन का समय है. जिससे न्यूजीलैंड की टीम दुबई जाकर जमकर अभ्यास करेगी और भारत के सामने मजबूत चुनौती पेश करना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज मैट हेनरी को लगी चोट तो भारत के सामने फाइनल से पहले कप्तान सैंटनर ने दी बड़ी अपडेट, कहा - वो अब गेंदबाजी...

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले इस धाकड़ बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, स्टीव स्मिथ के बाद एक और दिग्गज ने कहा अलविदा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share