हार्दिक पंड्या ने विराट-रोहित-गिल नहीं, इस खिलाड़ी के बारे में दिया बवाल बयान, कहा- कोई भी उससे बेहतर तरीके से गेंद को टाइम नहीं कर सकता

हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद केएल राहुल को लेकर कहा कि ये जितनी बेहतरीन तरीके से गेंद को टाइम करता है उतना कोई नहीं कर पाता. राहुल में काफी ज्यादा टैलेंट है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जीत के बाद ट्रॉफी संग पोज देते हार्दिक पंड्या

Highlights:

हार्दिक पंड्या ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है

पंड्या ने कहा कि राहुल जितनी परफेक्ट टाइमिंग किसी के पास नहीं है

साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले एडिशन में उपविजेता रहने के बाद, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह खुश हैं कि भारतीय टीम इस बार विजेता बनकर उभरी और रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से जीत के बाद अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. यह टूर्नामेंट में भारत का लगातार तीसरा फाइनल था और वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन गई. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में, भारत अपना दूसरा लगातार खिताब जीतने से चूक गया था, क्योंकि वे फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार गए थे.

हालांकि, इस बार किस्मत ने भारत का साथ दिया और रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर टॉप स्कोर किया, जबकि श्रेयस अय्यर (48), केएल राहुल (नाबाद 34) और हार्दिक पंड्या (18) ने महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाई.

पंड्या ने की राहुल की जमकर तारीफ

पंड्या ने जीत के बाद कहा कि, “ICC इवेंट जीतना हमेशा आश्चर्यजनक होता है. मुझे 2017 बहुत करीब से याद है; मैं उस बार फिनिश नहीं कर सका था. यहां ऐसा करके बहुत खुश हूं. पंड्या ने मैच के बाद कहा, "केएल शांत था, उसने सही समय पर अपने मौके भुनाए. उसके पास अपार प्रतिभा है, कोई भी उसके जैसे बेहतरीन तरीके से गेंद को टाइम नहीं करता है जितना वो करता है.''

रोहित की कप्तानी में भारत ने जीत दूसरा आईसीसी खिताब 

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तान में लगातार दूसरी बार आईसीसी खिताब अपने नाम किया. साल 2024 में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और अब इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा अब धोनी के बाद दूसरे कप्तान बन गए हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा जमाया. 

रोहित शर्मा की टीम ने 12 सालों में अपना पहला प्रमुख 50 ओवर का खिताब जीता. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रविवार, 9 मार्च को दुबई में खिताब हासिल किया. भारत दो बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई. रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद कई ICC पुरुष व्हाइट-बॉल खिताब जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान भी बने.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share