Exclusive: विराट कोहली को जगाना है तो बस उसे इतना कह देना कि...शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले बल्लेबाज को दी नसीहत

शोएब अख्तर ने कहा कि अगर विराट कोहली को नींद से जगाना है तो उनके सामने पाकिस्तान का नाम ले लो. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मैं चाहता हूं बाबर आजम इस बार रन बनाएं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैदान पर उतरते विराट कोहली

Highlights:

शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है

अख्तर ने कहा कि विराट को नींद से जगाना है तो उनके सामने पाकिस्तान का नाम ले लो

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. इसके अलावा विराट कोहली के भी बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. पर्थ के मैदान पर विराट ने शतक ठोका था लेकिन इसके बाद पूरी सीरीज में वो फ्लॉप रहे. एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं कि कोहली कब रन बनाएंगे क्योंकि अगले महीने से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. इस बीच पाकिस्तान के लेजेंड गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. अख्तर ये विराट कोहली को नींद से जगाने की उपाय बता दी. 

कोहली ने सितंबर से अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 22.47 की औसत के साथ कुल 382 रन ठोके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है. 36 साल के खिलाड़ी को आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप मिला था. 

कोहली को कह देना पाकिस्तान के खिलाफ मैच है: अख्तर

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अगली सीरीज खेलनी है जो वनडे है. ऐसे में ये चैंपियंस ट्रॉफी उनकी आखिरी हो सकती है. इस बीच शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में अख्तर ने कहा कि, अगर आप विराट कोहली को नींद से जगाना चाहते हो तो बस उन्हें ये कह दो कि आपका मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. मेलबर्न में जो उन्होंने पारी खेली थी वो देखो आप. उम्मीद है कि पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ऐसा ही करेंगे. हालांकि सैम अयूब चोटिल हैं. मैं चाहता था कि वो फखर जमां के साथ ओपनिंग करें लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा. 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला दुबई में होगा. ये वही मैदान है जहां पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में हार का सिलसिला तोड़ा था और साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से जीत हासिल की थी.

अख्तर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही फेवरेट टीमें हैं. ऐसे में मुझे काफी तगड़ी टक्कर की उम्मीद है. दोनों टीमों को अब जगना होगा. लेकिन मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीते. लेकिन भारतीय टीम मजबूत हैं और बुमराह अकेले ही सबकुछ कर सकते हैं.  अख्तर ने बुमराह को लेजेंड बताया और कहा कि उनकी पीठ में चोट लग गई लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम इंडिया को नीचे नहीं आने दिया.

ये भी पढ़ें: 

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर स्टाफ ने की बदतमीजी, छुट्टी की खराब, बल्लेबाज ने पोस्ट के जरिए सुनाई आपबीती

बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान, बावुमा को मिली कमान तो ये तीन खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे आईसीसी इवेंट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share