रोहित शर्मा को फाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दी बड़ी चेतावनी, कहा - न्यूजीलैंड तभी हारेगा जब...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चेताया और दी बड़ी नसीहत.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mitchell Santner,Rohit Sharma

Mitchell Santner,Rohit Sharma

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल

टीम इंडिया को नासिर हुसैन ने चेताया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अब दुबई में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. टीम इंडिया जहां अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच हारी नहीं है. वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्टेज में भारत से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत के फाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नैसर हुसैन ने रोहित शर्मा को बड़ी चेतावनी दे डाली. 

नासिर हुसैन ने रोहित को चेताया 


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

उनके पास भी युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है. केन विलियमसन जहां ऑल टाइम ग्रेट शामिल हैं तो रचिन रवींद्र जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं. न्यूजीलैंड की टीम तभी हारेगी जब टीम इंडिया उनको हराएगी. वह अपने आप से हथियार नहीं डालने वाले.


नासिर हुसैन ने आगे कहा, 

पहली बात तो वह बड़े मुकाबले में चोक नहीं करेंगे. मैं  एरॉन फिंच के साथ डिनर कर रहा था और उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड कभी भी खुद से हारने वाली टीम नहीं रही है. उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और काफी टक्कर होने वाली है. न्यूजीलैंड की टीम में कुछ बहुत ही मजबूत क्रिकेटर हैं, जो हर मैच में खेलते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. यही कारण है कि वे सेमीफाइनल और फाइनल में हमेशा मौजूद रहते हैं.

25 साल बाद चैंपियन बनने का मौका 


वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो न्यूजीलैंड ने साल 2000 में भारत को ही हराकर इसका खिताब पहली बार हासिल किया था. इसके बाद से न्यूजीलैंड की टीम अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी को हासिल नहीं कर सकी है. जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम फिर से चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share