जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के सवाल पर कपिल देव का बड़ा बयान, कहा- वह साल में दस महीने खेलते हैं, टीम में...

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटरों के चोटिल होने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए बिजी शेड्यूल को इसका जिम्‍मेदार ठहराया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कपिल देव और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल स्‍क्‍वॉड से बाहर हो गए.

कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटरों की चोट को लेकर चिंता में हैं.

उन्‍होंने बिजी शेड्यूल को चोट का जिम्‍मेदार ठहराया.

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्‍स नहीं है. चोट के कारण वह टीम इंडिया के फाइनल स्‍क्‍वॉड से बाहर हो गए हैं.ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही बुमराह क्रिकेट से दूर हैं. उनके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने से टीम इंडिया को भी बड़ा झटका लगा है.अब पूर्व भारतीय  कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटरों के चोटिल होने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए बिजी शेड्यूल को इसका जिम्‍मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि खिलाड़ी साल में करीब दस महीने तक खेलते हैं.

बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी इन दिनों खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन का केंद्र बन गया है, जहां खिलाड़ी अभ्यास से ज्यादा समय रिकवरी में बिता रहे हैं. अब इस लिस्‍ट में बुमराह का भी नाम जुड़ गया है.जो कमर की चोट से जूझ रहे हैं. मोहम्मद शमी भी चोट की वजह से करीब 14 महीने टीम इंडिया से बाहर रहे थे. 1983 विश्व कप विजेता कपिल ने टाटा स्टील गोल्फ के एक कार्यक्रम  के दौरान कहा- 

मुझे चिंता यही है कि वे साल में दस महीने खेल रहे हैं. 


यह पूछने पर कि क्या चैम्पियंस ट्रॉफी में बुमराह की कमी खलेगी, कपिल ने खिलाड़ियों से चोटिल खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की बजाय एक दूसरे का सहयोग करने पर फोकस रखने के लिये कहा. उन्होंने कहा- 

 उसके बारे में बात क्यो करना जो टीम में नहीं हैं. यह टीम का खेल है और टीम को जीतना है, व्यक्तियों को नहीं. यह बैडमिंटन, टेनिस या गोल्फ नहीं है. हम चैंपियंस ट्रॉफी में टीम खेल में भाग ले रहे हैं. अगर हम टीम के तौर पर खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे.

भारतीय दिग्‍गज ने आगे कहा-

आप कभी नहीं चाहते कि आपके मुख्य खिलाड़ी चोटिल हों, लेकिन अगर ऐसा होता है तो कुछ कर नहीं सकते. टीम इंडिया को शुभकामनाएं.


रोहित शर्मा  की अगुआई में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया के सामने 23 फरवरी को पाकिस्‍तान की चुनौती होगी. टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. 

ये भी पढ़ें: -

स्‍टार भारतीय क्रिकेटर 27 बैग के साथ गया था ऑस्ट्रेलिया, BCCI को करना पड़ा लाखों का भुगतान, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चौंकाने वाला दावा

Champions Trophy 2025: 19 दिन, 15 मैच, 8 टीमें और चार वेन्यू और चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल, जानिए कब,कहां, किसकी होगी टक्कर

साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज ने बाबर आजम की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक, कहा- उन्‍हें समझाना मुश्किल होता है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share