न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज मैट हेनरी को लगी चोट तो भारत के सामने फाइनल से पहले कप्तान सैंटनर ने दी बड़ी अपडेट, कहा - वो अब गेंदबाजी...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने मैट हेनरी की चोट पर बड़ी अपडेट दी.

Profile

SportsTak

New Zealand's Matt Henry takes a catch to dismiss South Africa's Heinrich Klaasen during the ICC Champions Trophy

कैच लेने के दौरान मिचेल सैंटनर

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल

मैट हेनरी की चोट पर बड़ी अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में अब टीम इंडिया का सामना दुबई के मैदान में फिर से न्यूजीलैंड से होना है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तो न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई. लेकिन साउथ अफ्रीका के सामने मैच के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो गए और उनपर कप्तान मिचेल सैंटनर ने बड़ी अपडेट दी. 

मिचेल सैंटनर ने हेनरी की चोट पर दी अपडेट 


न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी जब फील्डिंग कर रहे थे तो पारी के 29वें ओवर में सैंटनर की गेंद पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन का बेहतरी कैच लपका. लेकिन इस दौरान हेनरी के कंधे में इस दौरान चोट आ गई थी. जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. अब सैंटनर ने हेनरी की चोट को लेकर मैच के बाद कहा, 

हमें चार ऑलराउंडर मिले जो स्पिन गेंदबाजी करते हैं, इससे टीम को गहराई मिलती है. ग्लेन फिलिप्स के दो विकेट और रचिन के पांच ओवर शानदार रहे. हमें यकीन नहीं था कि हेनरी गेंदबाजी करेंगे या नहीं, जो चोटिल तो हैं लेकिन ठीक हैं.

सैंटनर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मैट हेनरी का कंधा कैसा है. ये थोड़ा दर्द कर रहा है, हमें कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा और देखना होगा.


भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब होगा फाइनल ?


वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए उनके तेज गेंदबाज मैदान से बाहर जाने के बाद अंदर आए और गेंदबाजी भी की. हेनरी ने सात ओवर के स्पेल में 43 रन देकर दो विकेट झटके. जबकि न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 362 रन का टोटल खड़ा किया था. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी और उसे 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

टेंबा बावुमा ने हार के बाद इस एक बल्लेबाज को बनाया विलेन, कहा- जो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया न...

टेंबा बावुमा ने न्यूजीलैंड से हार के बाद इन खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा, कहा- इन लोगों को सोचना...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share