भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल पर माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - जो भी टीम इंडिया को हराएगा वो...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समीफाइनल मुकाबले पर इंग्लैंड के माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी तो फैंस ने उनको जमकर ट्रोल किया.

Profile

SportsTak

Indian cricket team in frame

टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल

इंग्लैंड के माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समीफाइनल मुकाबले के लिए दुबई का मैदान तैयार है. दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर तैयारी करने के साथ जहां मैदान में उतरेंगे. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी. जिससे फैंस ने उनको ट्रोल कर दिया है. 


माइका वॉन ने क्या कहा ?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अगर बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने दो में जीत दर्ज की तोसिर्फ एक बार ही ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा सका है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल को लेकर माइकल वॉन ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, 

मेरे हिसाब से जो भी टीम भारत को हराएगी वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की विनर बनेगी. ये काफी सिंपल है. मुझे लगता है कि सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हरा सकती है. लेकिन मुझे दुबई की पिच को लेकर काफी संदेह है. 


माइकल वॉन की इसी भविष्यवाणी पर फैंस ने उनको घेर लिया और सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि आपका संदेह सही है और दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर रोहित की टीम के स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलिया नहीं जीत सकती है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप अपना स्पष्टीकरण दे रहे हैं कि अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हर दिया तो पिच का जिक्र होगा.


रोहित शर्मा ने पिच को लेकर सबको सुनाया 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के ही मैदान में खेलेगी. इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका सहित तमाम देशों के दिग्गज खिलाड़ी सवाल उठा चुके हैं. जिनको जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि ये दुबई और हमारा घर नहीं है. हर मैच के लिए अभी तक अलग तरह की पिच मिली है और मुझे भी नहीं पता सेमीफाइनल कौन सी पिच पर होना है. इसलिए ये हमारे लिए भी नया जैसा है. 

ये भी पढ़ें :- 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल के लिए अंपायर्स का ऐलान, कोहली से झगड़ने वाले को ICC ने चुना, जानें क्या है मामला ?

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल से पहले इस चीज से सता रहा है बड़ा डर, कहा - मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share