चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद अभी थमा नहीं हैण् पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान हैए मगर भारत के पाकिस्तान दौरे से इनकार करने के बाद हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन की चर्चा चल रही है. पाकिस्तान ने इस मॉडल को स्वीकार तो कर लिया है, मगर अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच टूर्नामेंट के फाॅर्मेट में बदलाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. जिस पर बड़ी अपडेट आई है़.
ADVERTISEMENT
दरअसल ऐसी चर्चा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट बदला जा सकता है, टूर्नामेंट का आयोजन वनडे से बदलकर टी20 फॉर्मेट में किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार फॉर्मेट में इसलिए बदलाव किया जा सकता है, क्योंकि 90 दिन की डेडलाइन बीत जाने के बाद ब्रॉडकास्टर पर प्रभावी तरीके से टूर्नामेंट की मार्केटिंग करने का दबाव है, अगर विवाद जारी रहता है तो ऐसा संभव है कि कुछ स्टैकहोल्डर्स इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट को बदलने के लिए विचार कर सकते हैं, जो वनडे की तुलना में ज्यादा आसान और तेज है.
नहीं बदलेगा फाॅर्मेट
अगर ऐसा होता है तो रोहित- कोहली इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाते हैं तो टूर्नामेंट की चमक भी फीकी पड़ जाएगी.अब स्पोर्ट़स तक को टूर्नामेंट के फॉर्मेट को लेकर बड़ी अपडेट मिली हैण् स्पोर्ट्स तक को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दोनों टूर्नामेंट के फाॅर्मेट में कोई बदलाव नहीं होगा. आईसीसी के एक सोर्स ने बताया कि टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. सोर्स का कहना है कि टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदलने की कोई संभावना नहीं है.
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने की योजना रखी है. इसके तहत टीम इंडिया अपने मुकाबले पाकिस्तान से बाहर खेलेगी. अगर वो सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तब भी उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही कराए जाएंगे, अगर भारत नहीं जाता है, तब फाइनल लाहौर में कराया जाएगा है.