बड़ी खबर: इस क्रिकेट टीम के कोच पर लगा 6 साल का बैन, मैच किए फिक्स, ICC ने किया पूरे मामले का खुलासा

आईसीसी ने अबू धाबी टी10 लीग की फ्रेंचाइज के पूर्व असिस्टेंट कोच सनी ढिल्लों को बैन कर दिया है. ये बैन उनपर 6 साल के लिए लगा है.

Profile

Neeraj Singh

जायेद क्रिकेट स्टेडियम का नजारा

जायेद क्रिकेट स्टेडियम का नजारा

Highlights:

आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है

अबू धाबी टी10 का मामला है

आईसीसी ने पूर्व असिस्टेंट कोच सनी ढिल्लों को बैन कर दिया है

अबू धाबी टी10 लीग फ्रेंचाइज के पूर्व असिस्टेंट कोच सनी ढिल्लों को मंगलवार को खेल की शासी संस्था ने मैच फिक्स करने की कोशिश में सभी तरह के क्रिकेट से छह साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. ढिल्लों पर पिछले साल आरोप लगाए गए थे. प्रतिबंध 13 सितंबर, 2023 से शुरू हो चुका है. बता दें कि ये वही तारीख है जिस दिन ढिल्लों को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था.

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि, "सनी ढिल्लों को अमीरात क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है और उन्हें छह साल की अवधि के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है." फ्रैंचाइज टीम के पूर्व सहायक कोच ढिल्लों उन आठ लोगों में से एक थे जिन पर पिछले साल भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. ये आरोप 2021 अबू धाबी टी10 क्रिकेट लीग और टूर्नामेंट के दौरान मैचों के परिणाम को प्रभावित करने के कथित प्रयासों से संबंधित हैं.

और भी लोग फंसे

बता दें कि दो और लोग पराग संघवी और कृष्ण कुमार चौधरी उन आठ लोगों में शामिल थे जिन पर आईसीसी ने अमीरात टी10 लीग के 2021 एडिशन के दौरान भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में आरोप लगाए थे. बता दें कि पूरी सुनवाई के बाद, न्यायाधिकरण ने ढिल्लों को दोषी पाया. साल 2021 एडिशन आखिरी बार था जब डेविल्स की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा थी. टीम आखिरी पायदान पर रही थी और टीम ने 6 मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की थी.

नेशनल क्रिकेट लीग पर भी लगा बैन


बता दें कि अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग में नियमों कि धज्जियां उड़ाने के बाद आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया और इस लीग को बैन कर दिया. नियम कहता है कि हर टीम में 7 अमेरिकी खिलाड़ी होने जरूरी है लेकिन इसमें सिर्फ 4 विदेशी ही शामिल थे. आईसीसी को जब इसकी जानकारी मिली तब जाकर उन्होंने ये एक्शन लिया. आईसीसी ने पत्र के जरिए ये जानकारी दी. ऐसे में अगले साल से ये लीग पूरी तरह बंद है.

ये भी पढ़ें: 

टिम पेन का चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों ट्रेविस हेड ने जस्टिन लैंगर की कोचिंग में नहीं बनाए रन, लगाए बड़े आरोप

अंपायर को गाली देना पड़ा भारी, वनडे मुकाबले में इस क्रिकेटर ने की ऐसी हरकत, मिली भारी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share