जिम्बाब्वे के लेजेंड्री गेंदबाज हेनरी ओलोंगा को पूरी दुनिया पहचानती है खासकर भारतीय फैंस. भारतीय फैंस को आज भी ये गेंदबाज इसलिए याद है क्योंकि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ ओलोंगा की टक्कर हमेशा से ही शानदार रही है. लेकिन अब ये पूर्व खिलाड़ी अपनी पेंटिंग के लिए जाना जाता है. ओलोंगा वो शख्स हैं जो गेंदबाजी, गाना गाना और पेंटिंग करते हैं.
ADVERTISEMENT
ओलोंगा करते हैं पेंटिंग
ओलोंगा ने अचानक से क्रिकेट छोड़ दिया और लंबे समय के लिए गायब हो गए. साल 2015 में वो ऑस्ट्रेलिया मूव हुए. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड में 10 साल बिताए थे. शारजाह के मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में इस गेंदबाज की खूब पिटाई की थी. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि छोटी गेंद पर उससे पिछले मैच में तेंदुलकर सस्ते में आउट हो गए थे और सिर्फ 11 रन ही वो बना पाए थे. जिम्बाब्वे ने ये मैच 13 रन से जीत लिया था. ओलोंगा ने 46 रन पर 4 विकेट लिए थे.
बता दें कि अब ओलोंगा 48 साल के हो चुके हैं और एडिलेड ओवल में विलेज ग्रीन के 12 नंबर गेट पर पेंटिंग करते हैं जहां उन्हें घंटों के हिसाब से पैसे मिलते हैं. ऐसे में जब उनसे सचिन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सचिन ने मुझे काफी रन मारे थे. वो उस रात कमाल की बैटिंग कर रहे थे. वो अच्छे खिलाड़ी हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं.
बुमराह और सिराज को बताया सबसे बेस्ट
ओलोंगा ने भारतीय खिलाड़ियों की भी तारीफ की और कहा कि मैं मोहम्मद सिराज का बड़ा फैन हूं और मैं जसप्रीत बुमराह का भी फैन हूं. बुमराह बेस्ट गेंदबाज हैं. उनके पास अलग एक्शन और कलाई है. उनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है. ऐसे में मुझे ये दोनों गेंदबाज काफी ज्यादा पसंद हैं. मैं जब बुमराह को देखता हूं तो मुझे वसीम अकरम की याद आती है. उनके पास गेंद पर शानदार कंट्रोल है.
ओलोंगा ने कहा कि जब मैं भारत के खिलाफ खेलता था तब ये टीम स्पिनर्स के लिए जानी जाती थी. लेकिन अब टीम के पास कई तेज गेंदबाज हैं जो 140 की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं. वहीं कमाल के बल्लेबाज भी हैं जैसे यशस्वी जायसवाल. भारतीय क्रिकेट का स्टैंडर्ड काफी ऊंचा है. ऐसे में टीम तीनों ही फॉर्मेट में कमाल कर रही है. ओलोंगा ने कहा कि पहले हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की बात करते थे लेकिन अब हम भारत की बात करते हैं. हर टीम भारत के खिलाफ खेलना चाहती है और सभी आईपीएल नीलामी में बिकना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें