रोहित शर्मा-अजीत अगरकर की सीक्रेट बातचीत लीक! टीम इंडिया के ऐलान से पहले चालू माइक का नहीं रहा ध्यान और हो गई गड़बड़, देखिए Video

कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्क्वॉड की जानकारी दी. लेकिन इससे पहले इन दोनों से एक गड़बड़ हो गई और दोनों भूल गए कि माइक चालू है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा अजीत अगरकर

Highlights:

भारतीय क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐलान हो गया.

रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई.

भारतीय क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऐलान हो गया. कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्क्वॉड की जानकारी दी. लेकिन इससे पहले इन दोनों से एक गड़बड़ हो गई और दोनों भूल गए कि माइक चालू है. ऐसे में दोनों की गुप्त बातें कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस बातचीत में रोहित सेक्रेटरी के साथ बैठकर बात करने के बारे में अगरकर को बतला रहे थे. साथ ही परिवार से जुड़ी भी कुछ बात कह रहे थे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. 

वीडियो के अनुसार, रोहित अगरकर से कहते हैं, 'मेरे को तो अभी एक-डेढ़ घंटे बैठना पड़ेगा वापस अभी इसके बाद. सेक्रेटरी के साथ बैठना पड़ेगा, डिस्कस करने के लिए. फैमिली-वैमिली का, यह सब चीज. अब सब लोग मेरे को बोल रहे हैं कि...' इस बातचीत से ऐसा लगता है कि रोहित शायद विदेशी दौरों पर परिवार को साथ ले जाने के नियम के बारे में बात कर रहे थे.

BCCI ने जारी की थी गाइडलाइंस

 

बीसीसीआई ने पिछले दिनों 10 पॉइंट की गाइडलाइंस जारी की थी जिसमें कहा गया था कि विदेशी दौरों पर अधिकतम 14 दिन के लिए ही खिलाड़ी परिवार के साथ रह सकते हैं. इससे छोटा दौरा होने पर केवल सात दिन के लिए परिवार साथ रह सकता है. यह गाइडलाइंस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की नाकामी के बाद जारी की गई. इसके जरिए बीसीसीआई ने पर्सनल शेफ, सिक्योरिटी गार्ड जैसा स्टाफ साथ ले जाने पर भी रोक लगा दी. खिलाड़ियों के पर्सनल शूट को भी बंद कर दिया गया है.

भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ  पहले पांच मैच की टी20 और तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाना है. यहां पर उसका पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ है. इस टूर्नामेंट के लिए मजबूत टीम चुनी गई है.
 

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल हार्दिक पंड्या,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा (इंग्लैंड सीरीज के लिए).

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share