ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की Playing XI से क्यों है बाहर? रोहित शर्मा ने चौंकाते हुए कहा - जब तक इंजरी से...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामाना और रोहित शर्मा ने बताया कि क्यों ऋषभ पंत अभी तक मैच नहीं खेल सके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant is congratulated by Rohit Sharma (L)

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा सेमीफाइनल

रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत पर दी बड़ी अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की 15  सदस्यीय टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी तक बेंच पर बैठे हुए हैं. ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल बतौर विकेटकीपर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से लगातार खेलते आ रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा से जब ऋषभ पंत के नहीं खेलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा तर्क सबके सामने पेश किया. 

रोहित शर्मा ने पंत को लेकर दी बड़ी अपडेट 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने होने वाले सेमीफाइनल से पहले ऋषभ पंत को लेकर कहा, 

देखिये हमें ऐसा महसूस हुआ कि बल्लेबाज को कुर्बानी देनी होगी. इस टूर्नामेंट में हमारे पास सिर्फ पांच मैच हैं और जब तक कोई बल्लेबाज इंजर्ड नहीं होता है तो हम किसी को खिला नहीं सकते हैं. दुबई के मैदान में हम अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ नहीं जा सकते हैं. एक अतिरिक्त स्पिनर की जगह बन रही थी तो वरुण को मौका दिया गया. अगर कोई इंजर्ड होता है वह लाइनअप में बने हुए हैं. 

 

 


रोहित शर्मा ने आगे कहा, 

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से पहले हमने यहां पर होने वाली आईएलटी20 लीग के मैच देखे थे. जिससे पता चला कि यहां की धीमी पिच पर स्लोवर गेंदबाजों को मदद मिल रही है.इसलिए एक बल्लेबाज को डगआउट में बैठना पड़ा. ऋषभ अभी भी हमारे लिए पूरी तरह से तैयार है और हमारा इसी तरह का यहां पर आने के बाद प्लान था. 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो टीम इंडिया ने दुबई के मैदान में खेले गए अभी तक के तीनों मैच में जीत दर्ज की है. भारत ने इस दौरान बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने जीत हासिल की है. जिससे अब टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को होगा. जबकि धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी भी बाहर बैठे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share