टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उन्हें लंबे समय तक खेलने की जरूरत है. गावस्कर ने ये भी कहा कि रोहित को पावरप्ले के दौरान रिस्क नहीं लेना चाहिए. गावस्कर का ये बयान ऐसे समय में आया है जब गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में हराने के बाद उनका बचाव किया. बता दें कि रोहित अब तक फ्लॉप रहे हैं और कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए अब तक 4 मैचों में कुल 104 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 100 के पार है. ऐसे में वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकामयाब रहे हैं. रोहित का सर्वोच्च स्कोर इस टूर्नामेंट में 41 का है.
रोहित को लंबा खेलना होगा
लेकिन रोहित जिस तरह से आक्रामक शुरुआत दे रहे हैं, उससे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को खेलने में आसानी हो रही है. इस बीच गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से खास बातचीत में कहा कि, रोहित इसी तरह पिछले दो सालों से खेल रहे हैं. ये वर्ल्ड कप में शुरू हुआ था और अब तक वो इसी तरह खेल रहे हैं. उन्हें कुछ सफलता मिली है लेकिन जितना उनके पास टैलेंट है उस लिहाज से वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वो काफी ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और जो उनके पास शॉट्स है वो बेहद कम लोगों के पास होते हैं.
गावस्कर ने आगे कहा कि,"इसलिए, दर्शकों को खुश करने के दृष्टिकोण से, टीम के दृष्टिकोण से नहीं बोल रहा हूं. अगर वह 25 ओवर भी बल्लेबाजी करता है, तो भारत 180-200 के आसपास होगा. कल्पना करें कि अगर उन्होंने तब तक केवल कुछ विकेट खो दिए होते; बस सोचें कि वे क्या कर सकते थे. वे 350 या उससे अधिक तक पहुंच सकते थे." ऐसे में उसे इस पर भी थोड़ा विचार करने की आवश्यकता है. बाहर जाकर आक्रामक तरीके से खेलना एक बात है, लेकिन खुद को 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने का मौका देने के लिए कहीं न कहीं थोड़ा विवेक होना चाहिए. अगर वह ऐसा करता है, तो वह मैच को विरोधी टीम से दूर लेकर जा सकता है.
गावस्कर ने आगे कहा कि, " मुझे लगता है, एक बल्लेबाज के रूप में, क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं? आपको नहीं होना चाहिए! इसलिए मैं उससे यही कहूंगा. अगर आप केवल सात, आठ या नौ ओवर के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो टीम पर आपका प्रभाव और भी अधिक होगा."
वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रोहित पिछले पांच सालों में 50 ओवर के फॉर्मेट में सिर्फ तीन शतक ही लगा पाए हैं. वहीं रोहित को अब रविवार को उस टीम के खिलाफ फाइनल खेलना है जिसके खिलाफ वो लीग मैच में 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें:
टेंबा बावुमा ने न्यूजीलैंड से हार के बाद इन खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा, कहा- इन लोगों को सोचना...