भारत-न्यूजीलैंड फाइनल से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पर बैटिंग कोच का बड़ा खुलासा, कहा - रोहित और विराट मिलकर...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च को होना है और उससे पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India coach Sitanshu Kotak

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल

टीम इंडिया के बैटिंग कोच का बड़ा खुलासा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान नौ मार्च को खेला जाना है.  इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई के मैदान में अभ्यास करने आए तो टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर बड़ा राज खोल दिया. 

सितांशु कोटक ने ड्रेसिंग रूम को लेकर क्या कहा ?


भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल जैसे बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने मीडिया से बातचीत में कहा, 

हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले 15 से 20 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते आ रहे हैं तो वह जानते हैं कि कैसे ड्रेसिंग रूम के माहौल को रखना है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जडेजा और शमी जैसे खिलाड़ी हमेशा अपना अनुभव युवा खिलाड़ियों से शेयर करते रहते है. जिससे वो सभी काफी कुछ सीखते हैं और बड़े मैच में कैसे प्रदर्शन करना है. इन सभी चीजों में उनको मदद मिलती है. इसलिए टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है और सभी खिलाड़ी टीम के हित में खेलने की कोशिश करते हैं और टीम के प्लान पर विश्वास करते हैं. 

12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च को फाइनल खेला जाना है. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से अभी तक इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल नहीं की है. जबकि भारत अब लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने उतरेगा तो उसका इरादा दुबई से चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर वतन वापस लौटने का होगा. इतना ही नहीं गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट है. 

ये भी पढ़ें :- 

'रोहित शर्मा कप्तान है भूल जाओ', गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कप्तान के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके साथ मेरी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share