भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को दुबई में खेला जाना है. इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी ने धाकड़ बल्लेबाज रचिन रवींद्र को लेकर बड़ा खुलासा किया. साउदी का मानना है कि आगे केन विलियमसन अनफिट नहीं होते तो वह शायद आज टीम में जगह नहीं पाते. साउदी ने इसके पीछे फैंस को वर्ल्ड कप 2023 की याद दिलाई.
ADVERTISEMENT
रचिन रवींद्र को कैसे मिला मौका ?
दरअसल, भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के सामने मुकाबले से ठीक पहले केन विलियमसन घुटने की चोट के चलते बाहर हो गए थे. उनकी जगह रचिन रवींद्र को मौका मिला तो अहमदाबाद के मैदान में उन्होंने 96 गेंद में 123 रन की पारी से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. साउदी ने इसी घटना को याद करते हुए ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
वो अभी भी युवा खिलाड़ी लेकिन उनके अंदर काफी मैच्योरिटी है. अगर केन विलियमसन पिछले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंजर्ड नहीं होते तो रचिन को शायद मौका नहीं मिलता. हालांकि सब कुछ किसी न किसी कारणवश होता है. वह हमेशा उत्सुक रहता है और विलियमसन से लगातार सलाह लेता रहता है. बतौर युवा खिलाड़ी उसके अंदर सुधार करने की काफी अधिक जिज्ञासा है.
तीन मैचों में दो शतक से 226 रन बना चुके हैं रचिन
रचिन रवींद्र की बात करें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रचिन अभी तक इस टूर्नामेंट में दो शतक ठोक चुके हैं और सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सामने शतकीय पारी खेली थी.जिससे न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. अब रचिन नौ मार्च को होने वाले फाइनल में भी टीम इंडिया के सामने बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. रचिन अभी तक तीन मैचों में 226 रन बना चुके हैं. ऐसे में भारत को इस बल्लेबाज से सचेत रहना होगा.
ये भी पढ़ें :-