Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. पहला दिन भारत के नाम रहा और दूसरे दिन के पहले सेशन में ही पूरी टीम 396 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का रहा. जायसवाल ने दोहरा शतक ठोका और 209 रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं पाया और न ही अर्धशतक ठोक पाया. जायसवाल ने अपना अर्धशतक चौके और शतक छक्के के साथ पूरा किया. इसके बाद 150 रन इस बल्लेबाज ने चौके और फिर दोहरा शतक भी चौके के साथ पूरा किया. इस दोहरे शतक के साथ इस बल्लेबाज ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
ADVERTISEMENT
टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने वाले युवा भारतीय
विनोद कांबली- 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन- (21 साल 35 दिन)
विनोद कांबली- 1993 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 227 रन- (21 साल 55 दिन)
सुनील गावस्कर- 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 220 रन (21 साल और 238 दिन)
यशस्वी जायसवाल- 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन (22 साल और 37 दिन)
यशस्वी जायसवाल ने 17 साल का सूखा खत्म कर दिया है और वो अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दोहरा शतक ठोका है. इससे पहले साल 2007 में सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कमाल किया था.
भारत के लिए दोहरा शतक ठोकने वाले लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज
सौरव गांगुली- साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 239 रन
विनोद कांबली- साल 1993 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 227 रन
विनोद कांबली- साल 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन
यशस्वी जायसवाल- साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन
गौतम गंभीर- साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 206 रन
यशस्वी जायसवाल ने अपनी 10वीं पारी में दोहरा शतक ठोका है. वो 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक ठोका है.
सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज (पारी के हिसाब से)
3- करुण नायर
4- विनोद कांबली
8- सुनील गावस्कर/ मयंक अग्रवाल
9- चेतेश्वर पुजारा
10- यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वो विराट कोहली, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के साथ सूची में शामिल हो गए हैं.
करुण नायर- 303* रन
विराट कोहली- 235 रन
विनोद कांबली- 224 रन
गुंडप्पा विश्वनाथ- 222 रन
सुनील गावस्कर- 221 रन
राहुल द्रविड़- 217 रन
यशस्वी जायसवाल- 209 रन
चेतेश्वर पुजारा- 206*
मनसूर अली खान पटौदी- 203* रन
ये भी पढ़ें: