IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट के दौरान जैसे ही दोनों कप्तानों के बीच टॉस हुआ वैसे ही इंग्लैंड को बुरी खबर मिली. इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को रिलीज कर दिया गया है. रेहान अहमद को निजी कारणों के चलते वापस इंग्लैंड लौटना पड़ा. एक बयान में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की पुष्टि की है. हालांकि रेहान को टीम के भीतर कौन रिप्लेस करेगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
ADVERTISEMENT
रेहान कर रहे थे ठीक ठाक गेंदबाजी
19 साल के रेहान ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए पहले तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था. उन्होंने 44 की औसत से 11 विकेट लिए, जिसमें विशाखापत्तनम में 153 रन देकर 6 विकेट भी शामिल हैं. हालांकि, उन्हें रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 से पहले ही बाहर कर दिया गया था. बता दें कि बेन स्टोक्स ने उनके घर जाने से पहले ही उन्हें प्लेइंग 11 में न खिलाने का मन बनाया था. क्योंकि घर जाने की खबर आने से पहले रेहान ट्रेनिंग कर रहे थे.
इस महीने की शुरुआत में, तीसरे टेस्ट से पहले यूएई से लौटने के दौरान रेहान को काफी ज्यादा वीजा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में सबकुछ ठीक हो गया था और उन्होंने तीसरे टेस्ट में हिस्सा लिया था. चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर को जगह दी गई है. इसके अलावा प्लइंग 11 में टॉम हार्टली भी हैं. हार्टली फिलहाल इंग्लैंड की तरफ से इस सीरीज में सबसे ज्यादा 16 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
दोनों टीमों के बीच चौथे टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम को ये टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. टीम अगर ये मुकाबला गंवाती है तो टीम सीरीज हार जाएगी. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. चौथे टेस्ट के लिए टीम में मार्क वुड और रेहान अहमद नहीं हैं और उनकी जगह ओली रॉबिंसन और शोएब बशीर को जगह मिली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप सिंह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
ये भी पढ़ें: