बड़ी खबर: आर अश्विन के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानिए टीम से वापस कब जुड़ेंगे

R ashwin, Ind vs Eng: आर अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण राजकोट टेस्‍ट के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे थे. दूसरे दिन के खेल के बाद वो घर चले गए थे

Profile

किरण सिंह

आर अश्विन राजकोट टेस्‍ट के चौथे दिन टीम से फिर जुड़ेंगे

आर अश्विन राजकोट टेस्‍ट के चौथे दिन टीम से फिर जुड़ेंगे

Highlights:

Ind vs Eng: आर अश्विन राजकोट टेस्‍ट के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे थे

R ashwin update: फैमिली इमरजेंसी के कारण अश्विन घर चले गए थे

R ashwin, Ind vs Eng:  आर अश्विन (R Ashwin) के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर बड़ी अपडेट आई है. वो भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया से वापस जुड़ने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके अश्विन के टीम से वापस जुड़ने की जानकारी दी. दरअसल भारतीय स्‍टार फैमिली इमरजेंसी के कारण राजकोट टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद घर चले गए थे. वो तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे थे, मगर अश्विन चौथे दिन टीम से जुड़ेंगे. 

 

राजकोट टेस्‍ट के दूसरे दिन 500 टेस्‍ट विकेट पूरे करके इतिहास रचने वाले अश्विन चौथे दिन लंच मैदान पर उतरेंगे. बीसीसीआई ने कहा- 

 

बीसीसीआई को फैमिली इमरजेंसी के कारण अनुपस्थित रहने के बाद टीम में आर अश्विन की वापसी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. अश्विन को राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद फैमिली इमरजेंसी के कारण अस्थायी रूप से स्‍क्‍वॉड से हटना पड़ा था. आर अश्विन और टीम प्रबंधन दोनों को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि वो चौथे दिन मैदान में वापस करेंगे और मौजूदा टेस्ट मैच में टीम के लिए योगदान देना जारी रखेंगे.

 

 

बीसीसीआई ने मुश्किल समय में आर अश्विन का सपोर्ट करने के लिए टीम मैनेजमेंट, मीडिया, फैंस सभी की तारीफ करते हुए कहा- 

 

टीम प्रबंधन, खिलाड़ियों, मीडिया और प्रशंसकों ने परिवार की अहमियत को प्राथमिकता के रूप में स्वीकार करते हुए काफी समझ और सहानुभूति दिखाई है. टीम और उसके समर्थक इस मुश्किल समय में अश्विन के सपोर्ट में एक साथ खड़े रहे हैं और मैनेजमेंट मैदान पर उनकी वापसी से खुश हैं. 


बतौर सब्स्टीट्यूट फील्‍डर मैदान पर उतरे थे पडिक्‍कल

 

बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में ये भी कहा कि अश्विन और उनके परिवार ने प्राइवेसी की रिक्‍वेस्‍ट की है, क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं. तीसरे दिन आर अश्विन की गैरमौजूदगी में देवदत्‍त पडिक्‍कल सब्स्टीट्यूट फील्‍डर के रूप में मैदान पर उतरे थे. अश्विन की गैरमौजूदगी में मोहम्‍मद सिराज, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा ने जिम्‍मेदारी संभालते हुए इंग्‍लैंड की पहली पारी को 319 रन पर ऑलआउट कर दिया और भारत को पहली पारी में 126 रन की बढ़त दिला दी थी. 

 

ये भी पढ़ें-

Ishan Kishan update: इशान किशन पर आई बड़ी अपडेट, परिवार समेत दो कमरे के किराए के फ्लैट में रहने पर क्‍यों हुए मजबूर? जानिए वजह

बड़ी खबर: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 21936 रन और 1417 विकेट लेने वाले दिग्‍गज खिलाड़ी का हुआ निधन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share