IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाना है. इस मैच पर जो टीम कब्जा करेगी उसका पूरी सीरीज में पलड़ा भारी हो सकता है. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए राजकोट पहुंच चुकी है और टीम ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. जबकि इंग्लैंड की टीम जो दूसरे टेस्ट के बाद यूएई चली गई थी वो 12 फरवरी को शाम तक राजकोट पहुंच जाएगी.
ADVERTISEMENT
स्पिनर्स को फायदा पहुंचा सकती है राजकोट की पिच
दोनों टीमों का फोकस राजकोट की पिच पर है. जिस टीम के गेंदबाज पिच का सबसे ज्यादा फायदा उठाएंगे जीत उसी की होगी. सीरीज में अब तक बैट और बॉल के बीच एक बराबर की टक्कर देखने को मिली है. लेकिन तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट की पिच अलग साबित हो सकती है. बीसीसीआई के टॉप ऑफिशियल ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि राजकोट की पिच टेस्ट मैच के लिए बेहतरीन साबित होगी.
सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि राजकोट की पिच पर स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों को इस पिच पर फायदा मिलेगा. ऐसे में ये पिच किसी को भी निराश नहीं करेगी. स्पिनर्स को तो फायदा मिलेगा ही वहीं जो खिलाड़ी इसका भरपूर फायदा उठाएंगे वो भी गेम पलट सकते हैं. दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी इंग्लैंड की टीम
बता दें कि तीसरा टेस्ट 15 से 19 फरवरी के बीच खेला जाना है. जो टीम इस सीरीज में लीड लेगी उसे आने वाले समय में काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. भारतीय टीम 13 फरवरी से ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत कर सकती है. दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इतिहास रचना चाहेगी. इंग्लैंड की टीम 11 साल से अब तक भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज पर कब्जा नहीं जमा पाई है. एलेस्टर कुक की कप्तानी में टीम ने 2012/13 में आखिरी बार सीरीज पर कब्जा किया था.
आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
ये भी पढ़ें: