ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट के तीसरे मैच में शतक ठोक दिया है. ये कमाल उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ किया. 27 साल का बैटर नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आया और कमाल कर दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला तमिलनाडु में खेला जा रहा है. 122 गेंदों पर गायकवाड़ ने अपना शतक पूरा किया. गायकवाड़ अंत में प्रिंस ठाकुर की गेंद पर आउट हुए.
ADVERTISEMENT
वंश बेदी की किस बात पर जोर- जोर से हंसने लगे थे विराट कोहली और एमएस धोनी, CSK के क्रिकेटर का खुलासा
ऋतुराज गायकवाड़ का शतक
गायकवाड़ ने अपनी पारी में 144 गेंदों पर 133 रन ठोके. इस बैटर ने कुल 10 चौके और 4 छक्के लगाए. गायकवाड़ ने 92.36 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. गायकवाड़ ने भारत के लिए 6 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं. बता दें कि गायकवाड़ ने टूर्नामेंट के पहले मैच में 1 और 11 रन बनाए थे और फ्लॉप रहे थे.
गायकवाड़ ने अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 269 गेंदों पर 220 रन की साझेदारी की. गायकवाड़ के अलावा कुलकर्णी ने भी शतक पूरा किया. दाहिने हाथ के बैटर ने 190 गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके, 1 छक्का और 146 रन ठोके.
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के ज्यादातर मैच मिस किए थे. वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे लेकिन बीच में चोटिल होने के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा. गायकवाड़ ने आखिरी बार जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था.
सरफराज चमके, मुशीर फ्लॉप
वहीं सरफाज खान ने भी कमाल किया है. सरफराज भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं उन्होंने अपना काफी ज्यादा वजन घटाया है. सरफराज ने 112 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली. इस बैटर ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. सरफराज के अलावा उनके भाई मुशीर फ्लॉप रहे. मुशीर 30 रन बनाकर आउट हो गए.
इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी क्या टीम इंडिया के लिए थी जीत का वरदान? आकाश दीप ने बता दिया पूरा सच
ADVERTISEMENT