'मेरा एक शॉट देख लो गौतम भाई', संजू सैमसन ने जब टीम इंडिया के हेड कोच से लगाई थी बैटिंग देखने की गुहार

गौतम गंभीर को लेकर सैमसन ने कुछ साल पहले कहा था कि अंडर 13 ट्रायल्स में मैं गंभीर को अपना शॉट दिखाना चाहता था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान संजू सैमसन

Story Highlights:

गौतम गंभीर को लेकर सैमसन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है

सैमसन इसमें कहते हैं कि मैं गंभीर को अपना शॉट दिखाना चाहता था

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एशिया कप 2025 की टीम में संजू सैमसन का नाम शामिल है. ऐसे में सैमसन ने बताया कि कैसे दिल्ली में यूथ लेवल क्रिकेट ट्रायल्स के दौरान उनकी गौतम गंभीर के साथ मुलाकात हुई थी. वहीं आईपीएल 2012 में भी दोनों ने एक दूसरे संग ड्रेसिंग रूम में समय बिताया था. फिर सैमसन टीम इंडिया में आए जबकि गौतम गंभीर अब हेड कोच हैं.

सैमसन बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे. वहीं गंभीर उस दौरान टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे. सैमसन ने उस वक्त गौतम गंभीर को देखा जब गंभीर दिल्ली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पहुंचे थे. इस बीच विकेटकीपर बैटर ने गंभीर को लेकर अब अहम खुलासा किया है.

इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी क्या टीम इंडिया के लिए थी जीत का वरदान? आकाश दीप ने बता दिया पूरा सच

गंभीर को अपना शॉट दिखाना चाहते थे सैमसन

सैमसन ने साल 2022 में गंभीर को लेकर ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में कहा था कि, मैं नीतीश राणा के साथ दिल्ली के अंडर 13 ट्रायल्स में था. इस दौरान मैंने गौतम गंभीर को देखा था. वो वहां प्रैक्टिस कर रहे थे. मैं वहां रोजाना जाता था. वो काफी ज्यादा फोकस रहते थे. हम उनकी बैटिंग देखते थे, वहीं ये भी सोचते थे कि वो हमें देख रहे हैं या नहीं. मैं यही सोचता था कि मेरा एक शॉट देख लो गौतम भाई. उस दौरान ये सब होता था.

बता दें कि सैमसन ने दिल्ली से केरल की ओर अपना रास्ता बदल लिया जब उन्हें मौका नहीं मिला. साल 2011 में उन्होंने डोमेस्टिक डेब्यू किया और साल 2013 सीजन में पहली बार आईपीएल खेलने आए. सैमसन राजस्थान टीम का हिस्सा बने. लेकिन साल 2015 में पहली बार उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला.

जब गंभीर ने की थी सैमसन की तारीफ

बता दें कि सैमसन ने डेब्यू तो कर लिया था लेकिन टीम इंडिया में पूरी तरह जगह बनाने में उन्हें काफी साल लग गए. आईपीएल 2020 के शुरुआती दिनों में सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों पर 85 रन का पारी खेली थी. ऐसे में मशहूर नेता शशी थरूर ने सैमसन की तारीफ की थी और कहा था कि ये खिलाड़ी अगला एमएस धोनी बन सकता है. लेकिन तभी गंभीर ने रिप्लाई में कहा था कि, उसे किसी के कदमों को फॉलो करने की जरूरत नहीं है. वो भारतीय क्रिकेट का अगला संजू सैमसन बनेगा.

'छोटी गंगा बोल कर नाले में कूदा दिया', इंग्लैंड की सपाट पिचों पर कैसे चला आकाशदीप का जादू? गेंदबाज ने बताई पूरी कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share