Ind vs Eng, Rajkot test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीम तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट के मैदान पर आमने-सामने है. टॉस भारत के पक्ष में रहा और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग चुनी. राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने चार बदलाव किए. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रवु जुरेल के लिए आज बहुत खास दिन है. दोनों को राजकोट में डेब्यू का मौका मिला. अनिल कुंबले ने सरफराज को और दिनेश कार्तिक ने जुरेल (Dhruv Jurel) को डेब्यू कैप दी. सरफराज लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही उन्हें डेब्यू कैप मिली, स्टेडियम में मौजूद उनके पिता की आंखों से आंसू आ गए.
ADVERTISEMENT
टॉस के वक्त कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि चोटों की वजह से टीम में बदलाव करने पड़े. दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. विशाखापतनम टेस्ट में सिराज को आराम दिया गया था, जबकि जडेजा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए थे. चोट से उबरकर जडेजा ने तीसरे टेस्ट में वापसी की. वहीं तीसरे टेस्ट में अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को बाहर कर दिया गया है. पिच पर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि राजकोट की पिच पिछले दो मैचों की पिच से काफी अच्छी है. टॉस जीतना अच्छा रहा.
इंग्लैंड में एक बदलाव
वहीं इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले में एक बदलाव किया है. शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को मौका मिला है. वहीं इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपना 100वां टेस्ट खेलने मैदान पर उतरेंगे.अपने 100वें टेस्ट पर स्टोक्स ने कहा कि जब खेल का लुत्फ उठाते हैं तो समय उड़ जाता है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
ये भी पढे़ं-
क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी? BCCI सेक्रेटरी ने यह क्या कह दिया