ADVERTISEMENT
पुलवामा शहीद विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग को हरियाणा की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है. राहुल की इस उपलब्धि पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग गदगद हो गए और उन्होंने राहुल को शुभकामनाएं दी हैं. राहुल सोरेंग मैदान पर काफी पसीना बहा रहे हैं, जिसका इनाम उन्हें मिला. राहुल सोरेंग 2019 से सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे हैं. पुलवामा हमले के बाद सहवाग ने अपने स्कूल में शहीदों के बच्चों को फ्री में शिक्षा देने की घोषणा की थी.
जायसवाल दोहर शतक से 27 रन दूर, भारत ने पहले दिन दो विकेट पर बनाए 318 रन
40 सीआरपीएफ जवान शहीद
साल 2019 में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर वाहन सवार आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 अधिकारी शहीद हो गए. विजय सोरेंग हेड कांस्टेबल थे.
सहवाग ने एक्स पर लिखा-
राहुल सोरेंग को हरियाणा अंडर-19 टीम में चुने जाने पर बधाई. उनके बहादुर पिता पुलवामा में शहीद हुए थे, इसलिए राहुल को सपोर्ट करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और मुझे उनके इस सफ़र पर बेहद गर्व है.
अंडर-16 और अंडर-14 लेवल पर भी किया था हरियाणा का प्रतिनिधित्व
पिछले दिसंबर में राहुल को विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हरियाणा अंडर-16 टीम में चुना गया था. उन्होंने अंडर-14 टीम में भी हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था.
सहवाग ने महान सैनिकों को दिया था धन्यवाद
सहवाग ने उस समय इंस्टाग्राम पर लिखा था कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि पुलवामा शहीद विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग, जो 2019 में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में शामिल हुए थे और पिछले 5 सालों से हमारे साथ हैं, उनका चयन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हरियाणा अंडर-16 टीम में हुआ है. इससे ज़्यादा खुशी कुछ और नहीं हो सकती. हमारे महान सैनिकों को धन्यवाद.
इस साल की शुरुआत में राहुल को दो अन्य प्रतिभाशाली क्रिकेटरों, आदित्य पांडे और शिवम आनंद के साथ करनाल के खिलाफ अंतर-जिला मैच में अंडर-19 झज्जर जिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था.
यशस्वी जायसवाल ने सचिन-स्मिथ और मियांदाद को पछाड़ा, बस डॉन ब्रैडमैन से पीछे
ADVERTISEMENT