पृथ्वी शॉ ने जांच के आदेश के बाद मुशीर खान से झगड़े के लिए मांगी माफी, कहा- मैं तो तुम्हारे बड़े भाई जैसा हूं

पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच रणजी ट्रॉफी 2025-26 के वॉर्म अप मुकाबले के पहले दिन झगड़ा हुआ था. यह वॉर्म अप मुंबई और महाराष्ट्र के बीच खेला गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

prithvi shaw fight

Story Highlights:

पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र के लिए खेलना चुना था.

पृथ्वी शॉ ने मुंंबई के खिलाफ वॉर्म अप मैच में शतक लगाया था.

पृथ्वी शॉ को मुशीर खान ने पहली पारी में आउट किया था.

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के वॉर्म अप मुकाबले में झगड़े के लिए मुशीर खान से माफी मांग ली. उनका यह कदम मामले की जांच के आदेश दिए जाने के बाद आया. पृथ्वी और मुशीर के बीच झगड़ा तीन दिवसीय वॉर्म अप मैच के पहले दिन हुआ था. तब आउट होने के बाद स्लेजिंग पर पृथ्वी का मूड बिगड़ गया था. इसके बाद काफी तनातनी हुई थी.अंपायर को बीचबचाव करना पड़ा था.

चेन्नई सुपर किंग्स इन पांच खिलाड़ियों को टीम से करेगी बाहर, जानें सबके नाम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शॉ ने मुशीर से माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'मैं तो तुम्हारे बड़े भाई जैसा हूं.' मुकाबले के तीसरे दिन यह घटना हुई. जब महाराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही थी. तब मुशीर ने अर्शिन कुलकर्णी को आउट किया. इसके बाद पृथ्वी मुशीर के पास गए और उनके कंधे पर हाथ रखकर बात करने लगे. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ताना बर्ताव दिखा. मुशीर ने अपने से सीनियर खिलाड़ी की पहल पर गर्मजोशी दिखाई. उन्होंने पृथ्वी की कलाई पर हाथ रखा. इस दौरान दोनों हंसते हुए दिखे. इससे संकेत मिले कि दोनों के बीच गलतफहमी समाप्त हो गई.

शॉ-मुशीर के झगड़े की जांच किसे दी गई

 

इससे पहले 9 अक्टूबर को मुंबई और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने झगड़े की जांच कराने का फैसला किया था. भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर को इसकी जिम्मेदारी दी गई. मुंबई क्रिकेट के सेक्रेटरी अभय हडप ने इस बारे में मिड डे अखबार से कहा, मुंबई टीम का सेलेक्शन होना है. इसमें मुंबई के कप्तान, कोच और खिलाड़ी शामिल होंगे. सेलेक्शन मीटिंग के दौरान रिपोर्ट ली जाएगी. हमारे एडवाइजर दिलीप वेंगसरकर खिलाड़ियों से बात करेंगे.

पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र रणजी स्क्वॉड का हिस्सा

 

इस बीच पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी 2025-26 में पहले राउंड के मैच के लिए महाराष्ट्र की स्क्वॉड में चुना गया है. वे हाल ही में मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र टीम का हिस्सा बने थे. यह टीम ग्रुप बी में है और पहला मुकाबला केरल के साथ खेलेगी.

महाराष्ट्र की रणजी ट्रॉफी 2025 टीम

 

अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, विक्की ओस्तवाल, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, हितेश वालुंज, सिद्धार्थ म्हात्रे, हर्षल काटे, रजनीश गुरबानी.

मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ का फटका! दिल्ली कैपिटल्स से हो सकते हैं बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share