इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले ऋषभ पंत अभी तक क्रिकेट के मैदान में वापसी नहीं कर सके हैं. पैर में गेंद लगने के चलते फ्रैक्चर होने के बाद पंत पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. जिसके बाद उनके दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. इस पर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अशोक शर्मा ने अपडेट देते हुए कहा कि हम पंत के खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली की रणजी टीम में पंत को शामिल नहीं किया गया.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत इंग्लैंड में हुए थे चोटिल ?
ऋषभ पंत की बात करें 23 से 27 जुलाई के बीच इंग्लैंड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के दौरान क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर मे काफी तेजी से लगी. इसके चलते पंत के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और वह इस टेस्ट मैच के बाद से अभी तक क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. पंत ने हालांकि चोट से उबरने के बाद रिहैब पूरा कर लिया है, जिसके चलते वह रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
ऋषभ पंत पर क्या आई अपडेट ?
अब ऋषभ पंत के रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर डीडीसीए के सेक्रेटरी अशोक शर्मा ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि हम उनके अगला मैच खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि पंत को दिल्ली की 24 सदस्यीय रणजी ट्रॉफी टीम में नहीं रखा गया और आयुष बडोनी को कप्तान जबकि यश ढुल को उपकप्तान चुना गया है.
दिल्ली का कब है रणजी मैच ?
दिल्ली की टीम को रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में 15 अक्टूबर को पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. इसके लिए ऋषभ पंत पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं और वह घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित करना चाहेंगे.
ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर तो किसे मिली जगह ?
ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे के बाद इंजरी के चलते एशिया कप और उसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ घर मे दो टेस्ट मैचों की सीरीज और अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे से भी बाहर रखा गया है. पंत के नहीं होने पर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जबकि टी20 में जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका दिया है.
दिल्ली की रणजी टीम का ऐलान
दिल्ली की 24 सदस्यीय रणजी ट्रॉफी की संभावित टीम :-
आयुष बदोनी (कप्तान), यश ढुल (उप-कप्तान), अर्पित राणा, सनत सांगवान, अनुज रावत (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), नितीश राणा, हिम्मत सिंह, आयुष दोसेजा, राहुल डागर, रितिक शौकीन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी (विकेटकीपर), वैभव कांडपाल, रोहन राणा, आर्यन राणा (फिटनेस के आधार पर).
ये भी पढ़ें :-
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, अब उनके जैसा कोई भारतीय तेज गेंदबाज नहीं
23 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल का कमाल, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड में जुड़ा नाम
ADVERTISEMENT