IND vs ENG: केएस भरत की गलती ने भारत से छीना विकेट, जसप्रीत बुमराह ने गुस्से में पकड़ा सिर, रोहित से मांगा जवाब!

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बेन डकेट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील पर केएस भरत ने डीआरएस लेने से मना किया फिर जो रिएक्शन दिखा वह पहले कभी नहीं देखा गया.

Profile

Shakti Shekhawat

जसप्रीत बुमराह ने हैदराबाद में इंग्लैंड की दूसरी पारी में कमाल की बॉलिंग की.

जसप्रीत बुमराह ने हैदराबाद में इंग्लैंड की दूसरी पारी में कमाल की बॉलिंग की.

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट को 47 रन के स्कोर पर बोल्ड किया.

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बेन डकेट के खिलाफ भारत ने डीआरएस नहीं लिया था.

Jasprit Bumrah Wickets IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने आग उगलती हुई बॉलिंग से धूम मचा दी. उन्होंने लगातार दो ओवर्स में बेन डकेट और जो रूट के विकेट लिए. लेकिन इससे पहले बुमराह ने डकेट को एलबीडब्ल्यू कर दिया था लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत बड़ी गड़बड़ी कर बैठे. उनकी लापरवाही ने टीम इंडिया से विकेट लेने का मौका छीन लिया. इससे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी. मैदान पर पहले कभी उन्हें इस तरह के अंदाज में नहीं देखा गया. पहले तो निराशा में उन्होंने सिर पकड़ लिया और फिर जमीन पर बैठ गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की तरफ देखते हुए उन्होंने हाथ से इशारा किया जैसे कह रहे हो यह क्या कर दिया.

 

बुमराह के तीखे रिएक्शन की यह घटना इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में हुई. बुमराह की गेंद इंग्लिश ओपनर बेन डकेट के पैड्स पर लगी थी और जोरदार अपील हुई. अंपायर ने इसे नकार दिया. बुमराह ने विकेटकीपर भरत और कप्तान रोहित की तरफ डीआरएस के लिए देखा. भरत दौड़ते हुए रोहित के पास गए और उन्हें बताया कि गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी. यह जानने के बाद रोहित ने डीआरएस नहीं लिया. बुमराह ओवर पूरा होने के बाद अपनी फील्डिंग पॉजीशन पर चले गए. जब स्टेडियम की स्क्रीन पर रिप्ले दिखाई दिया तब सामने आया कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. इसका मतलब था कि डीआरएस लेने पर भारत को विकेट मिल जाता.

 

 

 

यह देखकर बुमराह ने काफी ड्रामेटिक रिएक्शन दिया. उन्होंने सिर पकड़ लिया. फिर जमीन पर बैठे और फिर दोनों हाथ हवा में उठाते हुए कप्तान की तरफ इशारा किया कि यह क्या कर दिया. हालांकि बुमराह ने इस निराशा को ज्यादा देर रहने नहीं दिया. अपने अगले ओवर में पांचवीं गेंद पर उन्होंने डकेट को बोल्ड कर दिया. एक कमाल की गेंद से उन्होंने इंग्लिश ओपनर का ऑफ स्टंप हवा में उड़ा दिया. बुमराह एक बार फिर से गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने बल्लेबाज की तरफ देखकर आक्रामकता दर्शाई. डकेट काफी तेजी से रन जुटा रहे थे. उन्होंने 52 गेंद में सात चौकों से 47 रन की पारी खेली.

 

 

 

बुमराह ने रूट का भी किया शिकार

 

बुमराह इसके बाद भी नहीं रुके. उन्होंने अपने अगले ओवर में जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मैदानी अंपायर के अंगुली उठाने के बाद इंग्लिस बल्लेबाज ने रिव्यू लिया लेकिन उन्हें फायदा नहीं हुआ क्योंकि गेंद लेग स्टंप को छूकर जा रही थी और अंपायर्स कॉल के चलते वे आउट रहे. रूट दो रन बना सके. वे 11वीं बार बुमराह के शिकार बने. उन्हें सबसे ज्यादा 14 बार ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने आउट किया है. इस तरह लगातार दो ओवर में विकेट लेकर बुमराह ने न केवल टीम इंडिया की वापसी कराई बल्कि साबित किया कि क्यों वे इस दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑल फॉर्मेट गेंदबाज हैं.

 

ये भी पढ़ें

India A vs England Lions: भारतीय स्पिन के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेके, पारी और 16 रन से मिली शिकस्त, टीम इंडिया 1-0 से आगे

बड़ी खबर: भारत में खेले जाएंगे दो और World Cup, ICC इवेंट के शेड्यूल का हुआ खुलासा, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स
पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने LBW की अपील तक नहीं की, फिर भी अंपायर ने दिया आउट, मैच फिक्सिंग को लेकर मचा कोहराम, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share