अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पर्सनल कारणों से भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज छोड़कर घर जाना पड़ा. वे राजकोट में तीसरे टेस्ट में खेल रहे थे. उन्होंने भारत की पहली पारी में बैटिंग की और फिर बॉलिंग करते हुए एक विकेट लिया. लेकिन दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जानकारी आई कि वे फैमिली इमरजेंसी के चलते घर चले गए और टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे. अश्विन के नहीं होने से भारतीय टीम टेस्ट में अब 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल रही है. हालांकि फील्डिंग में 11वां खिलाड़ी मिल जाएगा लेकिन बैटिंग और बॉलिंग में 10 ही विकल्प होंगे. मोहम्मद सिराज ने तीसरे तीन के खेल के बाद बताया कि अश्विन के बाहर होने के बाद बाकी खिलाड़ियों पर कौनसी जिम्मेदारी आई और उनका खेल कैसे बदला.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद सिराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अश्विन के फैमिली इमरजेंसी के चलते हटने के बाद बाकी गेंदबाजों पर लंबे स्पैल करने का जिम्मा आ गया. उन्होंने कहा, सुबह जब हमें पता चला कि ऐश भाई नहीं हैं तो हम पर ज्यादा जिम्मेदारी आ गई. रोहित भाई ने हमसे कहा कि हमें लंबे स्पैल करने होंगे और मुझे लंबे स्पैल करना पसंद है. एक तेज गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को सैट अप करने में तीन-चार ओवर लगते हैं. हमें लंबे स्पैल के चलते कामयाबी मिलती है. ऐश भाई हमारे पांचवें गेंदबाज थे और मैं उनकी मां के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. अगर आप लंबे स्पैल करते हैं तो ज्यादा ट्राई मत करिए. लाइन-लैंथ पर बने रहिए.'
सिराज बोले रूट के शॉट से भारत हुआ हावी
सिराज ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 84 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने ऑली पोप, बेन फोक्स, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन के विकेट लिए. उन्होंने कहा कि जो रूट जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए उससे भारत को काफी मदद मिली. उन्होंने कहा कि इंग्लिश बल्लेबाज ने जिस तरह का शॉट खेला वह बनता ही नहीं था. अगर वह थोड़ी देर और खेल जाते तो भारत के लिए मुश्किल हो जाती. लेकिन फिर उन्होंने वह शॉट खेला जिससे मैच पलट गया.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: जो रूट के बारे में ये क्या बोल गए बेन डकेट, कहा-वो सनकी है, वैसा काम करता है जो...
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने दिनेश कार्तिक को RCB के बारे में ऐसा क्या कहा जिस पर लगे खूब ठहाके
राजकोट टेस्ट में 7 सालों के बाद फिर देखने को मिली शतकों की खास सुनामी, एक ही मुकाबले में लगे 3 सैकड़े