IND vs ENG, Rohit-Kuldeep Video : विशाखापत्तनम के मैदान में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फील्डिंग के दौरान कुलदीप यादव पर भड़क गए. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में तीसरे दिन के अंत के करीब जब इंग्लैंड के बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे. तभी बुमराह की एक गेंद पर तेज अपील हुई. इस पर कुलदीप यादव रोहित शर्मा के पीछे पड़ गए कि रिव्यू ले लीजिए गेंद लगी है. तभी रोहित ने उनको फटकार लगाते हुए हाथ से दूर जाने का इशारा किया. इसी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
रोहित ने कुलदीप को क्यों फटकारा ?
दरअसल, भारत ने मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट बल्लेबाजी करने आए. तभी पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह की गेंद जैक क्रॉली के बल्ले के करीब से होते हुए विकेटकीपर केएस भरत के दस्तानों में गई. इस पर तेज अपील हुई और रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों से रिव्यू के लिए पूछ रहे थे. इतने में कुलदीप यादव रोहित के पीछे पड़ गए और उन्हें रिव्यू के लिए मनाने लग गए. लेकिन रोहित नहीं माने और उन्होंने कुलदीप को किनारे करते हुए फटकार लगाई. इसी घटना का वीडियो जब बाद में स्क्रीन पर दिखाया गया तो कप्तान रोहित शर्मा और कुलदीप मुस्कुराते नजर आए. जबकि रिव्यू लेते तो बेकार जाता क्योंकि गेंद जैक क्रॉली के बल्ले पर नहीं लगी थी.
रोमांचक मोड़ पर टेस्ट
वहीं मैच की बात करें तो तीसरे दिन पहले भारत के लिए पिछली 11 परियों से नंबर तीन पर टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले शुभमन गिल ने 12वीं पारी में खुद को शतक जड़कर साबित किया. गिल ने 147 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 104 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसके बूते टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड को चेज करने के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक एक विकेट पर 67 रन बनाए. अब भारत को बाकी के दो दिनों में जहां 9 विकेट चटकाने हैं. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन और बनाने हैं.
ये भी पढ़ें :-