भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज छह फरवरी से होना है. पहला वनडे मुकाबला नागपुर के मैदान में खेला जाना है और इससे ठीक पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. शुभमन गिल अब वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जिसको लेकर उन्होंने अपना विचार सबके सामने रखा है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने रोहित को लेकर क्या कहा ?
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान के रोल को लेकर गिल ने मीडिया से बातचीत में कहा,
मुझे टीम में एक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. मैं इसे एक चैलेंज के रूप में देखता हूं. सबसे पहले अपने प्रदर्शन को अच्छा रखना चाहूंगा. इसके बाद मैदान में जाहिर तौरपर रोहित शर्मा भैया के साथ मैं अपनी राय या फिर कुछ और जो भी वह चाहते हैं. उसमें मदद करके उनको बताना चाहूंगा. मेरे ख्याल से ये मेरा कर्तव्य है कि मैं उन्हें बताऊं कि खेल के बारे में मेरे क्या विचार हैं.
शुभमन गिल ने आगे इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को लेकर कहा,
हमें लगता है कि हम एक अच्छी टीम के सामने खेलने जा रहे हैं और मैं इन तीन वनडे मैचों की सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास की तरह नहीं ले रहा हूं. मुझे लगता है कि ये हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण सीरीज रही है. हम इस सीरीज को भी हावी होकर जीतना चाहते हैं. जैसे कि बाकी सीरीज में करते आए हैं.
इंग्लैंड के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज छह फरवरी से होना है. जबकि इसके बाद टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलती नजर आएगी. जहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से है. जबकि इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला खेला जाएगा. इस लिहाज से भारतीय वनडे टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में ही पूरी तरह से फॉर्म हासिल करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT