आयुष बडोनी का गेंद से कमाल! तिलक वर्मा को शून्य पर ढेर करने के साथ झटके 5 विकेट

Ayush Badoni : रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज हो चुका है. इसके लिए दिल्ली की टीम के कप्तान आयुष बडोनी ने गेंदबाजी से कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी (File Photo)

आयुष बडोनी

Story Highlights:

दिल्ली के दो खिलाड़ियों ने जड़े दोहरे शतक

आयुष बडोनी ने गेंदबाजी से पलटी बाजी

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज हो चुका है. इसके लिए दिल्ली की टीम का कप्तान आयुष बडोनी को बनाया गया. बडोनी अब बल्लेबाजी के दौरान पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके तो गेंदबाजी मे कमाल कर दिया. बडोनी ने हैदराबाद के कप्तान और टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा को शून्य पर पवेलियन भेजने के साथ पांच विकेट हॉल लिया. जिससे दिल्ली के विशाल 529 रन के सामने हैदराबाद ने सात विकेट पर 400 रन बना लिए थे और अब दिल्ली को पहली पारी के आधार पर तीन अंक अर्जित करने के लिए 129 रन के भीतर हैदराबाद के तीन विकेट और लेने होंगे.

दिल्ली के दो प्लेयर्स ने जड़े दोहरे शतक

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में हैदराबाद के सामने दिल्ली के सनत सांगवान (211) और आयुष डोसेजा (209) ने दोहरा शतक ठोका. जिससे दिल्ली ने पहली पारी को चार विकेट के नुकसान पर 529 रन बनाने के साथ घोषित कर दिया था. इसके जवाब मे हैदराबाद ने भी बल्ले से शानदार खेल दिखाया और दिल्ली की टीम को माकूल जवाब दिया लेकिन फिर गेंदबाजी मे दिल्ली के कप्तान ने जीत की राह दिखाई.

आयुष बडोनी ने गेंदबाजी से खोला पंजा 

हैदराबाद के घरेलू मैदान में तेज गेंदबाज कुछ खास असरदार नजर नहीं आ रहे थे. तभी दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. कभी-कभी गेंदबाजी करने वाले बडोनी ने हैदराबाद के सामने 21.4 ओवर का स्पेल फेंका और 69 रन देकर पांच विकेट झटके. जिसमें हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा को दूसरी ही गेंद पर आउट कर दिया. हालांकि उनके लिए ओपनर तन्मय अग्रवाल ने 132 रन की पारी खेली, जिससे हैदराबाद की टीम ने तीसरे दिन के अंत तक 400 रन सात विकेट पर बनाए. अब दिल्ली को ड्रॉ होने वाले मैच में तीन अंक  के लिए 129 रन के अंदर हैदराबाद के तीन विकेट और चटकाने होंगे.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी जाने पर मैथ्यू हेडन ने सेलेक्टर्स को लगाई झाड, कहा - चैंपियंस ट्रॉफी जिताई फिर भी...

शमी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर रहने पर अजीत अगरकर को फिर से घेरा, कहा - जो बोलना है बोलो मैं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share