अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के किए हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों ने अपनी जान गंवा दी. पाकिस्तान की इस हरकत पर अजय जडेजा से लेकर राशिद खान तक स्टार क्रिकेटर भड़के हुए हैं. यह हवाई हमला पूर्वी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में शुक्रवार देर रात हुआ. अब तक कम से कम 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
ADVERTISEMENT
एशिया कप में पाकिस्तान से हाथ ना मिलाने का किसका था फैसला? सूर्या का खुलासा
कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून तीनों क्रिकेटर उरगुन शहर के रहने वाले थे और एक दोस्ताना मैच के लिए प्रांतीय राजधानी शाराना गए थे. घर लौटने के बाद एक समारोह में भाग लेने के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज खेलने से मना कर दिया और अपना नाम वापिस ले लिया. शनिवार को आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान ने सीरीज से हटने की जानकारी दी.
राशिद ने एसीबी के फैसले को बताया सही
कप्तान राशिद खान ने इस हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा-
अफग़ानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है. यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जिन्होंने वर्ल्ड लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था.
उन्होंने आगे कहा
नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है. ये अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी कार्रवाई मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए. इन बेकसूर लोगों की जान जाने को ध्यान में रखते हुए मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के एसीबी के फैसले का स्वागत करता हूं. मैं इस कठिन समय में अपने लोगों के साथ हूं और हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए.
पूरे देश के लिए एक त्रासदी
पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने इस हमले को पूरे अफगान क्रिकेट परिवार और देश के लिए एक त्रासदी बताया. 40 साल के नबी ने कहा-
पाकिस्तानी सैन्य शासन के किए गए क्रूर हवाई हमले में युवा क्रिकेटरों की शहादत के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. यह घटना ना केवल पक्तिका के लिए बल्कि पूरे अफ़ग़ान क्रिकेट परिवार और पूरे देश के लिए एक त्रासदी है.
फारूकी और नैब ने क्या कहा
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज फजलहक फारूकी ने लिखा-
इन अत्याचारियों द्वारा निर्दोष नागरिकों और हमारे घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों का नरसंहार एक जघन्य और अक्षम्य अपराध है. अल्लाह शहीदों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे, अपराधियों को अपमानित करे और उन्हें अपने प्रकोप का भागी बनाए. खिलाड़ियों और नागरिकों की हत्या सम्मान नहीं - यह सबसे बड़ा अपमान है. अफगानिस्तान अमर रहे.
गुलबदीन नैब ने लिखा-
इस कायराना हमले से हम बेहद दुखी हैं, जिसमें निर्दोष नागरिक और साथी क्रिकेटर शहीद हुए. पाकिस्तानी सेना का यह क्रूर कृत्य हमारे लोगों, गौरव और स्वतंत्रता पर हमला है, लेकिन यह अफगानिस्तान के जज्बे को कभी नहीं तोड़ पाएगा.
अजय जडेजा का भी टूटा दिल
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम के मेंटॉर रहे अजय जडेजा ने भी पाकिस्तान की इस हरकत की आलोचना करते हुए लिखा कि
अफगानिस्तान के नागरिकों पर पाकिस्तान के हवाई हमलों की भयावह खबर सुनी, जिसमें बच्चों और कुछ महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों की दुखद मौत हो गई, जो भविष्य में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे.
ADVERTISEMENT